- Hindi News
- Local
- Mp
- Start Of Campaign To Vaccinate People Above The Age Of 45 In Ratlam, Enthusiasm Is Being Seen Among The People About Vaccination
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम11 घंटे पहले
रतलाम के बाल चिकित्सालय में वैक्सीनेशन प्रक्रिया
- शुरुआती 1 घंटे में 200 से अधिक लोगों ने लगवाया वैक्सीन
- पूरे जिले में 20 से अधिक केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं वैक्सीन
रतलाम में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है। रतलाम जिले में 45 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों के साथ बुजुर्गों में भी टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। एमसीएच और मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्रों पर 1 घंटे में 200 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। वहीं बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
टीकाकरण प्रभारी ने बताया है कि जिले में अब तक 50 हजार से अधिक बुजुर्गों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाने की शुरुआत हो गई है। इससे अधिक से अधिक लोग इस टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ ले सकेंगे। वैक्सीनेशन केंद्र पर टीका लगवा चुके लोगों ने बताया कि 45 वर्ष की उम्र के लोगों को टीका लगाने के निर्णय के बाद लोग टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। वहीं टीके को लेकर संकोच और झिझक रखने वाले लोगों को टीका अवश्य लगवाने का मैसेज दे रहे हैं।