MP में वैक्सीनेशन: 1 अप्रैल को प्रदेश में 3.79 लाख लोगों को लगा काेरोना का टीका; 30 अप्रैल तक हर रोज चलेगा अभियान, रंग पंचमी पर स्वास्थ्य केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन

MP में वैक्सीनेशन: 1 अप्रैल को प्रदेश में 3.79 लाख लोगों को लगा काेरोना का टीका; 30 अप्रैल तक हर रोज चलेगा अभियान, रंग पंचमी पर स्वास्थ्य केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Election Commission Asked The Chief Secretary And ACS Home Why Did Not The FIR Even In 3 Months? Officials Said PE Has Been Registered, Investigation Is Going On

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र में 1 अप्रैल को 3.79 लाख लोगों को काेरोना का टीका लगाया गया। सरकार ने अब 30 अप्रैल तक हर रोज वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है।

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश
  • राहत की बात- 45 से 59 वर्ष आयु के 2,40,197 लोगों को लगी वैक्सीन
  • भोपाल में 23 हजार से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन, 75 दिन में यह सबसे बड़ा आंकड़ा

मध्य प्रदेश में अब 30 अप्रैल तक हर रोज कोरोना का टीका लगेगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। यानी अवकाश के दिनों में भी कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। अभी तक सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाता था। आदेश में कहा है कि 2 अप्रैल को रंगपंचमी के दिन भी वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे।

प्रदेश में 1 अप्रैल को 3.79 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि सरकार ने 4 लाख डोज लगाने का टारगेट तय किया था। सरकार के लिए राहत की बात है कि 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरु हो गई है और पहले ही दिन सरकार ने टारगेट को पा लिया है। भोपाल में गुरुवार को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 75 दिन में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी तरह इंदौर में 31923, जबलपुर 18808, ग्वालियर 15637 और उज्जैन में 16538 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

मप्र में 45 की उम्र के दायरे में आने वाले 1.18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में सरकार ने हर दिन 4 लाख डोज लगाने का टारगेट रखा है। पहले हर दिन 2 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई थी, लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई कोरोना की समीक्षा बैठक में टारगेट 2 गुना करने का निर्णय लिया गया।

यही वजह है कि सरकार ने सेंटर्स की संख्या 2 हजार से बढ़ाकर 3,857 कर दी है। भोपाल के 170 सेंटर्स में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं रंग पंचमी के दिन 42 स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link