260 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में करीब तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान था.
MPPSC Pre Exam 2020 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2020 स्थगित कर दी है. परीक्षा स्थगित करवाने के लिए अभ्यर्थी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने से लेकर ट्विटर पर ट्रेंड भी चला चुके थे.
पीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग से काफी समय से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने से लेकर सोशल मीडिया पर #mppsc_prlims_11april_postpone_karo का ट्रेंड भी चलाया था. अभ्यर्थियों का तर्क था कि जब व्यापमं ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज व विश्वविद्यालायें की परीक्षाएं स्थगित कर रहा है तो पीसीएस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की ही जान खतरे में क्यों डाली जा रही है.
एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2332 नए मामले
इधर, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2332 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,95,511 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,986 हो गयी है. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,95,511 संक्रमितों में से अब तक 2,74,429 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 17,096 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.ये भी पढ़ें-
UPSC IAS Exams Tips: सिर्फ 3 माह शेष, ऐसे बनाएं आईएएस प्री परीक्षा की रणनीति
Top-10 GK Question : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें GK के ये 10 सवाल
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/