खंडवा जीआरपी की कार्रवाई: ट्रेन रूकवाकर नेपाल बार्डर के दो शातिर चोर भाई पकड़ें, साढ़े तीन लाख की रकम मिली.. घटना बुधवार रात की

खंडवा जीआरपी की कार्रवाई: ट्रेन रूकवाकर नेपाल बार्डर के दो शातिर चोर भाई पकड़ें, साढ़े तीन लाख की रकम मिली.. घटना बुधवार रात की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जीआरपी पुलिस की कार्रवाई, दो शातिर चोर भाई पुलिस गिरफ्त में।

  • – महाराष्ट्र के कल्याण से बैग चोरी कर गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार हुए, खंडवा में पकड़ाए

दो दिन पुरानी घटना को लेकर खंडवा जीआरपी पुलिस ने प्रेसनोट जारी किया हैं। बताया कि पुलिस ने ट्रेन रूकवाकर नेपाल बार्डर के दो शातिर चोर भाईयों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से बैग चोरी कर गोरखपुर जा रहे थे। जीआरपी ने गोरखपुर एक्सप्रेस को खंडवा स्टेशन पर रूकवाकर बदमाशों को पकड़ा। चोरी किए बैग से 3 लाख रूपए की रकम बरामद हुई हैं। घटना 31 मार्च देर रात की है, आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। खंडवा जीआरपी टीआई बबीता कठेरिया ने बताया दो शातिर चोर भाईयों ने कल्याण रेलवे स्टेशन से बैग चोरी किया। फिर मुंबई से आकर गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार हो गए। कल्याण जीआरपी की सूचना पर खंडवा स्टेशन मास्टर की मदद से गोरखपुर एक्सप्रेस को रूकवाया। बताएं गए हुलिये के आधार पर आरोपी नजामुद्दीन पिता सिद्दीकी शाह व उसके भाई मोहेउद्दीन दोनों निवासी जिला महाराजगंज यूपी (नेपाल बार्डर) तथा हाल मुकाम कल्याण रोड भिवंडी, जिला ठाणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। चोरी किए ट्राली बैग में 3 लाख 41 हजार का सामान मिला। जिसमें 2 लाख 88 हजार कीमत का सोना, 20 हजार की चांदी बाकी नगदी व अन्य सामान था। आरोपी चोर भाईयों को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड मिली हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link