- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Ax Was Killed On The Neck In Front Of The Son, The Father Was Killed, The Son Who Was Saved Also Attacked, The Accused Was Arrested When He Reached The Police Station To Trap His Cousin.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरछतरपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक के बेटे से घटनाक्रम की जानकारी लेती पुलिस।
- बोरिंग कराने के बहाने खेत पर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
- सख्ती से पूछताछ में कबूला जुर्म
छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में जमीन के लिए युवक ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। चचेरा भाई बचाने आया, तो उस पर भी हमला किया। यही नहीं, वारदात के बाद थाने पहुंचकर हत्या का आरोप चचेरे भाई पर ही मढ़ने लगा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो गुनाह कबूल कर लिया।
काशीराम साहू (50) निवासी रामनगर गांव में रहकर 8 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर खेती करता था। गुरुवार शाम आरोपी भतीजा भरत साहू निवासी खजुराहो से रामनगर पहुंचा। यहां चाचा काशीराम से बोला कि खेत पर बोर कराना है, इसलिए मौके पर चलकर जगह दिखा दो। गांव से एक किमी दूर स्थित बेड़ा हार खेत पर चाचा काशीराम और भतीजा भरत पहुंचे। यहां काशीराम का इकलौता बेटा नीरज पहले ही भैंसें चरा रहा था।
कुछ समय तक बातचीत के बाद आरोपी भरत साहू ने काशीराम के हाथ से कुल्हाड़ी लेते हुए देखने के लिए मांगी। काशीराम ने कुल्हाड़ी दे दी। इसके बाद जैसे ही काशीराम मुड़ा, भरत ने गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए।
हमला होते देख काशीराम का बेटा नीरज बचाने के लिए दौड़ा, पर आरोपी ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन नीरज भाग गया। गांव पहुंचे नीरज ने परिवार समेत ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां काशीराम लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी।

घटनास्थल पर पर पड़ा मृतक का शव।
ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी बल के साथ मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह सीएसपी लोकेंद्र सिंह और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। यहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे पर जमीन हड़पने के इरादे से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात के बाद आरोपी पहुंचा थाने
आरोपी भरत हत्या करने के बाद सिटी कोतवाली पहुंच गया। यहां आरोपी ने पुलिस को बताया, उसके चाचा की हत्या उनके ही बेटे नीरज ने कर दी है। जब पुलिस ने भरत के कपड़ों पर खून देखा, तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर साथ चलने का बहाना बनाते हुए थाने में बैठा लिया। इसके बाद, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो सच सामने आ गया।
सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया, भरत के खिलाफ धारदार हथियार से हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।