दमोह में नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ी: सीएम की सभा में मौजूद मंत्री राजपूत पॉजिटिव, भाजपा प्रत्याशी संपर्क में रहे, अब बिना मास्क के लोगों से मिल रहे

दमोह में नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ी: सीएम की सभा में मौजूद मंत्री राजपूत पॉजिटिव, भाजपा प्रत्याशी संपर्क में रहे, अब बिना मास्क के लोगों से मिल रहे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Damoh
  • Minister Rajput Positive Present In CM’s Meeting, BJP Candidates Kept In Touch, Now Meeting People Without Masks

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने मास्क नहीं पहना कई नेता संपर्क में आए

  • जिला प्रशासन ने कार्रवाई की हिम्मत नहीं दिखाई, कोरोना विस्फोट की आशंका

दो दिन पहले तहसील ग्राउंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा के दौरान कोराेना की गाइड लाइन का पालन करने में बरती गई लारपवाही का परिणाम गुरुवार को सामने आ गया। आमसभा में शामिल होने के लिए दमोह पहुंचे परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्हाेंने इसकी सूचना स्वयं सोशल मीडिया पर दी है।

हैरानी की बात है कि श्री राजपूत जब मंच पर मौजूद थे और इस बीच वे मुख्यमंत्री से भी मिले। मंच पर उनकी बैठक व्यवस्था संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, सतना सांसद गणेश सिंह, सागर सांसद राज बहादुर सिंह के बीच रही। इस बीच वे सागर विधायक शैलेंद्र जैन से लेकर कई पदाधिकारियों के संपर्क में आए।

हालांकि वे दमोह में जिन-जिन के संपर्क में आए हैं, उन्हें उन्होंने स्वयं फोन करके क्वारेंटाइन होने के लिए कहा है। वैशाली नगर में गोविंद सिंह और सागर विधायक शैलेंद्र जैन एक परिवार के यहां पर खाना खाने के लिए भी गए थे। पूरे परिवार ने उनकी आगवानी की थी और भोजन परोसा था। हालांकि गोविंद सिंह की ओर से इस परिवार को सूचना दी गई है। पूरे परिवार ने जांच कराने और क्वारेंटाइन होने का निर्णय लिया है।

तीन तस्वीरों से समझिए वोट पॉलिटिक्स में जुटे नेता मतदाताओं को कैसे खतरे में डाल रहे

दृश्य-1

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने मास्क नहीं पहना कई नेता संपर्क में आए

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने मास्क नहीं पहना कई नेता संपर्क में आए

दृश्य-2

राजस्व मंत्री से मिले भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह, दो गज की दूरी नहीं रखी

राजस्व मंत्री से मिले भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह, दो गज की दूरी नहीं रखी

दृश्य-2

संपर्क में आए और जनता के बीच बिना मास्क लगाए किया जनसंपर्क

संपर्क में आए और जनता के बीच बिना मास्क लगाए किया जनसंपर्क

भास्कर ने चेताया था

मैं मंच पर था, मगर मिला नहीं, दूर रहा: राहुल

बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह ने बताया कि होली के पहले गोविंद सिंह राजपूत दमोह आए थे, उनका स्वागत बीजेपी कार्यालय के पास किया था, उस दौरान भी मैं मास्क लगाया था। दो दिन पहले मंच पर गोविंद सिंह ही मौजूद थे, लेकिन उनके नजदीक नहीं गया।

भाजपा के कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने बताया कि तहसील ग्राउंड पर आमसभा के दौरान बीजेपी की ओर से अनुमति ली गई थी। अनुमति में कोविड गाइड लाइन का उल्लेख किया गया था। पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link