मास्क न पहनने पर 1 घंटे की जेल: रतलाम में बिना मास्क के घूमने वालों को भेजा गया वाहन में बने अस्थाई जेल में बैठाया, मास्क पहनने की शपथ दिलाकर किया गया रिहा

मास्क न पहनने पर 1 घंटे की जेल: रतलाम में बिना मास्क के घूमने वालों को भेजा गया वाहन में बने अस्थाई जेल में बैठाया, मास्क पहनने की शपथ दिलाकर किया गया रिहा



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Temporary Prison Sent To Those Who Roam Without Masks In Ratlam, Released After Taking Oath To Wear Masks After Keeping In Jail For 1 Hour.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम15 घंटे पहले

मास्क नहीं लगाया तो होगी जेल

  • 1 घंटे तक मास्क पहनकर बिठाया गया अस्थाई जेल में
  • जेल वाहन को ही बना दिया अस्थाई जेल

रतलाम शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेल वाहन को ही अस्थाई जेल बनाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों को सबक सिखाया है। रतलाम के राम मंदिर चौराहे पर SDM अभिषेक गहलोत और CSP हेमंत चौहान ने कार्रवाई करते हुए बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को अस्थाई जेल भेजा है। इन लोगों को जेल वाहन में ही 1 घंटे तक मास्क पहनाकर कैद रखा गया।

इसके बाद इन्हें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलवा कर रिहा किया गया है। शहर एसडीएम ने बताया कि हमने अस्थाई जेल के लिए जगह चिन्हित कर ली है । मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरतने वालों को अब अस्थाई जेल में भेजा जाएगा। बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद रतलाम कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती करने के संकेत दिए थे। इसके बाद शहर SDMऔर CSP रतलाम प्रमुख मार्गों और चौराहों पर निकले हैं और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link