रंगपंचमी: महाकाल ने पुजारियों के साथ खूब खेले रंग, भक्तों को मंदिर में नहीं मिला प्रवेश

रंगपंचमी: महाकाल ने पुजारियों के साथ खूब खेले रंग, भक्तों को मंदिर में नहीं मिला प्रवेश


रंगपंचमी के मौके पर पुजारियों ने महाकाल को टेसू के फूलों का रंग लगाया.

रंगपंचमी: अल सुबह भस्म आरती के साथ ही महाकाल मंदिर में रंगपंचमी शुरू हो गई. पुजारियों ने महाकाल का अभिषेक कर जमकर रंग डाला. ये रंग टेसू क फूलों का बना हुआ था. कोरोना वायरस के चलते भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिला.


  • Last Updated:
    April 2, 2021, 8:40 AM IST

उज्जैन. रंगपंचमी पर बृज के जैसे रंगों में रंगने वाला महाकाल मंदिर इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से बेरंग रहा. हालांकि, महाकाल ने भस्म आरती के दौरान पंडे-पुजारियो के साथ जमकर रंगपंचमी मनाई. पंडे-पुजारियों ने टेसू के फूलों को गर्म करके केसर मिलाकर रंग बनाया और महालाक को चढ़ाया. इस दौरान भगवान महाकाल का गर्भ गृह  रंगों से सराबोर हो गया.

त्योहार की शुरुआत अल सुबह होने वाली भस्म आरती से हुई . सबसे पहले बाबा महाकाल की भस्म आरती में पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया. मंत्रोच्चारण के साथ  भस्म चढ़ी और फिर बाबा महाकाल को रंग लगाए गए. गौरतलब है कि हर साल रंगपंचमी के अवसर पर  बाबा महाकाल के साथ होली खेलने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती  है. लेकिन इस बार संक्रमण के चलते प्रशासने सख्ती की. मंदिर में आदेश जारी कर दिए गए थे कि भस्म आरती में भक्त भी नहीं होंगे. इसके अलावा पण्डे-पुजारी भी आपस में रंग नहीं लगाएंगे.

ये है भक्तों को प्रवेश न मिलने की वजह, कोरोना के नए 2546 केस

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2546 नए केस मिले. सितंबर 2020 के बाद से यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. फिलहाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,057 एक्टिव केस हैं. नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की दर बढ़कर 9.9% फीसदी हो चुकी है. मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ”कोरोना मरीजों के लिए राज्य में बेड्स की संख्या बढ़ा दी गई है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सख्ती की जा रही है. सरकार संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, इसलिए लोगों को कोवड-19 की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.”इन जगहों पर लॉकडाउन

सरकार ने खरगोन, रतलाम और बैतूल में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जबकि छिंदवाड़ा में लॉकडाउन की यह अवधि तीन दिन होगी. डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी ने यह फैसला गुरुवार को किया. रतलाम, खरगोन और बैतूल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस लॉकडाउन से अनिवार्य सेवाओं को मुक्त रखा गया है.









Source link