विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का केस: युवती ने बड़नगर कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ की शिकायत, बयान पर FIR

विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का केस: युवती ने बड़नगर कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ की शिकायत, बयान पर FIR


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करण मोरवाल के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

उज्जैन के समीप बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर शुक्रवार देर शाम युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती ने कुछ दिनों पहले डीआईजी से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

पीड़ित ने पुलिस को बताया, कुछ महीनों पहले करण भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक होटल में लेकर गया था। इसके बाद युवती के साथ उसने कई बार दुष्कर्म किया है। साथ ही, किसी को नहीं बताने और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक कैट रोड पर पिछले साल दिसंबर में वह करण के संपर्क में आई थी। युवती को शादी का झांसा भी दिया गया।

पटवारी को धमकी का ऑडियो हुआ था वायरल

2020 नवंबर में विधायक पुत्र का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने पर महिला पटवारी को धमकाते सुनाई दे रहे थे। कथित वायरल ऑडियो में विधायक के बेटे और महिला पटवारी के बीच साढ़े तीन मिनट तक बात हुई थी ।

खबरें और भी हैं…



Source link