IPL 2021: क्रिस गेल टी20 में 108 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं.
क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन आईपीएल (IPL) शुरू होने के बाद से विंडीज टीम का प्रदर्शन इंटरनेशनल टी20 में सबसे खराब है.
इंग्लिश के सीमित ओवर के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि कई देशों के खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज की जगह टी20 लीग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. ऐसे देशों पर आईसीसी (ICC) को एक्शन लेने की जरूरत है. विंडीज के खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज की जगह टी20 लीग को तरजीह देते रहे हैं. इस कारण उनका अपने बोर्ड के साथ भी विवाद हुआ. इंटरनेशनल टी20 में टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है.
गेल 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी
क्रिस गेल टी20 में 13 हजार रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. वे मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे. गेल ने 416 मैच में 38 की औसत से 13720 रन बनाए हैं. दुनिया का अन्य कोई खिलाड़ी 11 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 रहा है. वे 1 हजार से अधिक चौके और 1 हजार से अधिक छक्के टी20 में लगा चुके हैं.ब्रावो 500 लेने के अलावा 6 हजार से अधिक रन भी बना चुके हैं
तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते हैं. वे टी20 में 515 विकेट ले चुके हैं. दुनिया का अन्य कोई गेंदबाज 400 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है. ब्रावो ने 474 मैच खेले हैं और औसत लगभग 25 का है. उन्होंने 9 बार चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा वे 6337 रन बना चुके हैं.
टॉप-8 देशों में विंडीज टीम का रिकॉर्ड सबसे खराब
आईपीएल की शुरुआत अप्रैल 2008 से हुई. तब से हम दुनिया की टॉप-8 टीमों के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें तो विंडीज का प्रदर्शन सबसे खराब है. इस दौरान टीम इंडिया ने 132 मैच में 82 में जीत दर्ज की है. यानी लगभग 62 फीसदी मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर विंडीज को 123 मैच में से 54 में जीत मिली है. यानी लगभग 44 फीसदी. इस दौरान पाक ने 60, न्यूजीलैंड ने 51, ऑस्ट्रेलिया ने 52, दक्षिण अफ्रीका ने 55, श्रीलंका ने 45 और इंग्लैंड ने 52 फीसदी मुकाबले जीते.