कोलकाता ने इस बार आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी खरीदा है. ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी करता है. कोलकाता के लिए शाकिब तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. साथ ही हरभजन सिंह का अनुभव भी कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में वैभव अरोड़ा, करुण नायर,पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी भी खरीदे हैं.
आइए एक नजर डालते हैं इस साल केकेआर की मजबूत प्लेइंग इलेवन पर.
ओपनरः पिछले सीजन में केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी. गिल ने आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. यह बल्लेबाज पूरी तरह फॉर्म में है. आईपीएल में 45 मैचों का अनुभव रखने वाले राहुल त्रिपाठी उनका अच्छा साथ निभा सकते हैं. इसके बाद टीम के पास न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सिफर्ट का भी विकल्प है.मध्यक्रमः केकेआर के पास नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. नीतीश राणा पिछले साल की तरह तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. हाल में ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा है. इसके बाद चौथे नंबर मॉर्गन उतरेंगे. पिछला साल दिनेश कार्तिक के लिए अच्छा नहीं रहा था लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए इस बल्लेबाज को 5वें नंबर पर उतारा जा सकता है. कार्तिक कई बार फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं. हाल में ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद अली मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
ऑल राउंडर्सः केकेआर के पास बहुत से ऑल राउंडर्स हैं. शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल के अलावा बेन कटिंग भी हैं. कटिंग को महज 75 लाख रुपये में आंद्रे रसेल के विकल्प को अपनी टीम में शामिल किया. बेन कटिंग जो रसेल की तरह ही लंबे-चौड़े हैं. वो गेंदबाजी के साथ-साथ लंबे-लंबे हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में हुई बिग बैश लीग में बेन कटिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 13 पारियों में 40 की औसत से 280 रन बनाए. कटिंग का स्ट्राइक रेट 156 से ज्यादा का रहा और उन्होंने 16 छक्के लगाए. इसके साथ-साथ उन्होंने 4 विकेट भी लिये और उनका इकॉनमी रेट 7.65 रन प्रति ओवर रहा. अगर आंद्रे रसेल फ्लॉप रहते हैं तो केकेआर बेन कटिंग को मौका दे सकती है.
गेंदबाज: कोलकाता के पास पैट कमिंस जैसा तेज गेंदबाज जो टेस्ट में नंबर वन बॉलर हैं. इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे. पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैच में 17 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया लेकिन वह अपनी फिटनेस की वजह से नहीं खेल सके. चेन्नई की धीमी पिचों पर कोलकाता को हरभजन सिंह का अनुभव काम आएगा. इसके अलावा कमलेश नागरकोटी और शिवन मावी जैसे युवा गेंदबाज भी हैं. संदीप वॉरियर को भी मौका मिलेगा जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े थे.
आईपीएल 2021 के लिए केकेआर की संभावित प्लेइंग XI: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, सुनील नरेन, शिवम मावी, संदीप वॉरियर
Kolkata Knight Riders Full Squad: ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट, शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन.