Rang Panchami 2021 Wishes: रंगपंचमी पर करीबियों को भेजें ये Messages, Images, Gif

Rang Panchami 2021 Wishes: रंगपंचमी पर करीबियों को भेजें ये Messages, Images, Gif


Happy Rang Panchami 2021 Wishes Images Gif Quotes Messages: रंगपंचमी आज 2 अप्रैल 2021 को शुक्रवार के दिन मनाई जा रही है. रंगपंचमी का त्योहार देवी-देवताओं को समर्पित माना जाता है. रंगपंचमी होली के त्योहार के 5 दिन बाद मनाई जाती है. रंगपंचमी का त्योहार विशेष तौर पर मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. हालांकि, यह त्योहार देश के कई अन्य भागों में भी पूरे जोर-शोर से मनाया जाता है. रंगपंचमी होली से जुड़ा हुआ ही एक त्योहार है. दरअसल, होली के त्योहार का जश्न चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर पंचमी तिथि तक जारी रहता है. रंगपंचमी यानी कि कृष्ण पंचमी के दिन लोग रंग-बिरंगे अबीर से खेलते हैं. यही कारण है कि त्योहार को रंगपंचमी का नाम दिया गया है. मान्यता है कि कि इस दिन जो रंग एक-दूसरे को लगाते हैं वह आसमान की ओर उड़ाते हैं. ऐसा करने से देवी-देवता आकर्षित होकर अपनी कृपा बरसाते हैं. इस रंगपंचमी पर अपनों को भेजें ये ख़ास मैसेज Wishes, Images, Gif, Quotes, Messages…

1. सत रंगी रंगों की लिए बरसात
है आई रंग पंचमी की सौगात
चलो चलाये मिलकर पिचकारीन बच पाये कोई भी नर नारी
Happy Rang Panchami 2021

2. रंगो से सजे सभी का द्वार
किशन कन्हैया बंसी बजाये
हो जगत उद्धार
शुभ हो रंगपंचमी का त्योहार
Happy Rang Panchami 2021

3. रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारों तरफ है रंगों की बौछर.
शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी,
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी
हैप्पी रंग पंचमी 2021

4. रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हे,
इसे महज़ गुलाल ना समझना.
ये रंग खुशियों को बयाँ करते हैं,
इन्हें दिल की गहराईयों से कुबूल करना.
Happy Rang Panchami 2021

5. सोचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला रंग पंचमी मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Rang Panchami 2021

6. कोई ने मारी पिचकारी, कोई ने लगाया गुलाल,
ये तो हैं रंगो का त्यौहार, हरा पीला या लाल
पर संदेश देता हैं बस खुशियों का
जम कर मनाओ त्यौहार रंगो का
Happy Rang Panchami 2021

7. थोड़ा रंग अभी बाकी है
थोड़ी गुलाल अभी बाकी है
क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से
रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है !!
Happy Rang Panchami 2021

8. पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों रंगपंचमी का त्योहार
Happy Rang Panchami 2021





Source link