- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Villagers Jammed Birsinghpur Semaria State Highway, SDM Including SDM On The Spot Due To Non construction Of Gaushala
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिरसिंहपुर-सेमरिया स्टेट हाईवे में चक्काजाम करने वाले किसानों से बातचीत करने एसडीएम
- बिरसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पडुहार ग्राम पंचायत की रझोखर डाड़ी का मामला
गौशाला निर्माण के लिए आरक्षित जमीन में निर्माण न होने से ग्रामीणों ने बिरसिंहपुर-सेमरिया स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया है। बताया गया कि गांव के ही कुछ शरारतीतत्व गौशाला नहीं बनने दे रहे है। वहीं आए दिन फसलों के नुकसान को देखते हुए किसानों ने राजस्व विभाग और पुलिस अधिकारियों से दखलंदाजी की मांग की। फिर भी राजस्व अमला गौशाला निर्माण में सहयोग नहीं दे रहा है। ऐसे में परेशान किसान धरना प्रदर्शन करने के बाद शनिवार की सुबह 9 बजे से मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। चक्का जाम की सूचना पर एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीओपी चित्रकूट जीएस अहिरवार सहित सभापुर थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद होकर किसानों को मनाने की कोशिश में लगे है। किसानों की जिद है जब तक गौशाला का निर्माण नहीं चालू हो जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
ये है मामला
मझगवां जनपद के पडुहार ग्राम पंचायत में 38 लाख की लागत से गौशाला निर्माण किया जाना है। इसके लिए रजोखर हल्का में जमीन चिन्हित की गई थी। मगर जमीन में विवाद होने से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा। राजस्व रिकार्ड के मुताबिक रजोखर में 1958-59 13 एकड शासकीय दर्ज है। मौजूदा राजस्व रिकार्ड में आराजी नंबर 154/13. 154/13/1, 154/13/211 एकड़ जमीन शासकीय दर्ज हैं। इस जमीन को एसएलआर टीम के द्वारा चिन्हित भी कर दी गई। इसके बावजूद जमीन में गौशाला निर्माण नहीं किए जाने का विरोध किया जा रहा है। 13 मार्च को चिन्हित जमीन में जनपद पंचायत मझगवां के उपयंत्री मुकेश चौहान उपयंत्री के नेतृत्व में करीब डेढ़ एकड़ जमीन में ले आउट दिया गया। 21 मार्च को निर्माण के लिए सरपंच कल्ली देवी के द्वारा पिलर बनाने का काम शुरू कराया गया। जहां कुछ लोगों के द्वारा विरोध करते हुए काम बंद कर दिया। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभापुर पुलिस थाना और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया था। फिर भी निर्माण नहीं चालू किया गया।
वर्षों से कर रहे गौशाला के लिए लड़ाई
बता दें कि पडुहार गांव के आसपास के किसान गौशाला निर्माण के लिए वर्षों से लड़ाई कर रहे है। कई बार ज्ञापन, प्रदर्शन और चक्काजाम के बाद गौशाला निर्माण ने मूर्ति रूप लिया। लेकिन फिर से कुछ लोगों ने रूकावट पैदा कर दी। ऐसे में एक बार फिर धक हारकर किसान सड़कों पर उतर गए। ये चक्काजाम बिरसिंहपुर—सेमरिया स्टेट हाइवे के बैरहना मोड पर किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि रजोखर में गौशाला निर्माण की मंजूरी होने के बाद भी सरकारी जमीन हथियाए बैठे चंद लोग गांव के विकास में बाधक बन रहे है। पिछले दिनों सरपंच के साथ विवाद करते हुए बाधक लोगों ने काम बंद करा दिया था।