नरसिंहपुर में कोरोना की रोकथाम कर रहा प्रशासन लापरवाह है.
मध्य प्रदेश का जिला नरसिंहपुर. यहां एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई. एसडीएम तो इस बात को स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन सीएमएचओ ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.
- Last Updated:
April 3, 2021, 2:12 PM IST
एसडीएम गाडरवारा राजेंद्र पटेल ने कहा कि मुझे जानकारी दी गई थी कि गाडरवारा के मरीज हरिकेत राय कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद उनके घर को कंटेंनमेंट कर दिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. उसके बाद उनक मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तरत किया गया है. पटेल ने इस दौरान सभी नागरिकों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की. जब इस बारे में नरसिंहपुर CMHO मुकेश जैन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये है प्रदेश के चार शहरों में कोरोना की स्थिति
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 10.5% पहुंच गई है. चार बडे़ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी फेल साबित हो रहे हैं. 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 708 और भोपाल में 502 केस सामने आए हैं. भोपाल में संक्रमण दर 20.08% है.शुक्रवार को जबलपुर में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले, जो 18 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। उधर, ग्वालियर में 120 पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में जितने केस इस साल जनवरी और फरवरी मे मिलाकर नहीं आए, उससे ज्यादा मार्च में बढ़ गए. जनवरी-फरवरी में जहां केस 20 हजार से कम केस थे, वहीं मार्च में करीब 34 हजार केस हो गए. अप्रैल के तो शुरुआती 2 दिन में ही 5,000 से ज्यादा केस आ चुके हैं.