Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो- माधवगंज थाना पुलिस ने किया है धोखधड़ी का मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी है
- माधवगंज थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
- एलआरएन यूनिवर्स प्रोड्यूसर कंपनी के नाम पर ठगा
न्याय विभाग से रिटायर्ड बाबू ने कम समय में रकम डबल के लालच में अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी। कुछ लोगों ने चिटफंड कंपनी में पैसा लगाकर हर महीने ब्याज और पांच साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर उनसे 2 लाख रुपए ठग लिए। घटना माधवगंज थाना क्षेत्र की है। पता लगा है कि आरोपियों ने इसी तरह क्षेत्र के कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। मामले की शिकायत रिटायर्ड बाबू ने माधवगंज थाना में की है। जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
माधवगंज में हेम सिंह की परेड़ निवासी लक्ष्मण सिंह पाल पुत्र गजोधर सिंह पाल सामाजिक न्याया विभाग से रिटायर्ड बाबू है। वर्ष 2015 में उनके पास गणेशी लाल जैन तथा केशरीमल जैन आए और बताया कि वह LRN यूनिवर्स प्रोड्यूसर कंपनी राजस्थान में एजेंट हैं। उनकी कंपनी कम समय में मोटा ब्याज देकर रुपए डबल करती है।
बातों में आकर लक्ष्मण पाल ने दो लाख रुपए जमा करा दिए। इसके बाद दो साल तक तो सब ठीक चला। लक्ष्मण सिंह को दस्तावेजों में उनका मुनाफा दिखता रहा। इसके बाद अचानक कंपनी बंद हो गई। इसका पता चलते ही वह केसरीमल और गणेशीलाल के पास पहुंचे और पैसे वापस कराने के लिए दबाव बनाया। इस पर वह दोनों आजकल की कहकर टरकाते रहे और जब काफी परेशान हो गए तो मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र में कई लोगों को लगाया चूना
माधवगंज थाना पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता लगा कि गणेशी लाल और केसरीलाल जैसे इस कंपनी के कई एजेंट शहर में घूम रहे हैं। यह लोग कम समय में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों को ठगते हैं। इनके शिकार क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा लोग हुए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और वह गायब हैं।