नहीं सुधरे हाल: दो दिन से कोविड सेंटर पर नहीं पहुंची एएनएम, मोबाइल भी नहीं उठाया, सस्पेंड

नहीं सुधरे हाल: दो दिन से कोविड सेंटर पर नहीं पहुंची एएनएम, मोबाइल भी नहीं उठाया, सस्पेंड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय स्कूल हामूखेड़ी के गेट पर लगा वैक्सीन केंद्र का बैनर।

  • सेंटर नहीं फिर भी हामूखेड़ी में वैक्सीन सेंटर का बोर्ड लगाया, लोग पहुंचे तो ताला लगा मिला

45 प्लस लोगों के टीकाकरण के दूसरे दिन शुक्रवार को भी लापरवाही के मामले सामने आए। कमरी मार्ग के कोविड सेंटर से एएनएम दो दिन से गायब है। हामूखेड़ी में सेंटर नहीं होने के बावजूद यहां पर कोविड सेंटर का बोर्ड लगा होने से गफलत हुई। लोग यहां टीका लगवाने के लिए पहुंचे तो ताला लगा मिला। पहला मामला वार्ड-27 के कमरी मार्ग कोविड सेंटर का है। यहां 1 अप्रैल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र गुनई की एएनएम हेमलता मीणा की ड्यूटी लगाई थी, जो दो दिन से सेंटर पर नहीं पहुंची।
बगैर सूचना के दो दिन से अनुपस्थित रहने की वजह से कलेक्टर आशीष
सिंह के आदेश पर सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने शुक्रवार को एएनएम मीणा को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारी को भेजा गया। दूसरा मामला वार्ड 54 के हामूखेड़ी का है। जहां सेंटर तो नहीं बनाया लेकिन बोर्ड लगा है। इससे लोग गफलत में आकर टीका लगवाने पहुंचने लगे। यहां जाने के बाद उन्हें पता चला कि यहां पर कोई सेंटर नहीं है।

शहर के 54 वार्डों में जो 57 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं, उनकी सूची में वार्ड-54 में स्थित शासकीय स्कूल हामूखेड़ी में सेंटर दर्शाया गया। जबकि यहां कोई सेंटर नहीं संचालित किया जा रहा है। यहां सिंधी कॉलोनी हामूखेड़ी स्कूल में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का बोर्ड लगा हुआ है, जिससे लोग गफलत में रहे और यहां टीका लगवाने के लिए पहुंचे तो ताला लगा मिला।
हामूखेड़ी में सेंटर नहीं, गलत प्रचारित किया जा रहा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया वार्ड 54 के अंतर्गत हामूखेड़ी में जरूर सेंटर का प्रावधान किया गया था लेकिन यहां सेंटर नहीं बनाया गया। इसकी बजाए मिडिल स्कूल शक्करवासा व नागझिरी स्कूल में सेंटर बनाए गए हैं, जहां लोग टीका लगवाने जा सकते हैं। कलेक्टर आशीष सिंह का भी कहना है कि हामूखेड़ी में सेंटर नहीं है, इसे गलत प्रचारित किया जा रहा है। वार्ड-54 में एक अन्य सेंटर है।

कलेक्टर पहुंचे सेंटरों पर…कहा- 1 लाख से अधिक को टीके लग चुके हैं, किसी को कोई नुकसान नहीं

प्रशासन ने शहर के सभी वार्डों में टीकाकरण सेंटर बनाए हैं। सेंटरों की व्यवस्था का शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने सेंटरों पर टीके लगवाने आए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी किया। कहा- जिले में अब तक एक लाख से अधिक लोगों को टीके लग चुके हैं। किसी को कोई तकलीफ नही हुई। इसलिए सभी निडर होकर टीके लगवाएं।

कलेक्टर सुबह 10.30 बजे जीवाजीगंज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां टीका लगवाने आए लोगों से चर्चा की। यहां से वे सरस्वती शिशु मंदिर व बाद में हेलावाड़ी स्थित जमातखाना सेंटर पर भी गए। कलेक्टर शामावि मोहननगर पर पहुंचे तो यहां ड्यूटी डॉक्टर गायब थे। नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार को कहा कि वे अधीनस्थ डॉक्टरों को हिदायत दें कि समय पर टीकाकरण सेंटर पर पहुंचें, वहां का निरीक्षण करें।
कृषि उपज मंडी में आज लगाएंगे वैक्सीन : कृषि मंडी में शनिवार सुबह 9.30 से शाम 5 बजे वैक्सीनेशन किया जाएगा। अनाज तिलहन व्यवसायी संघ अध्यक्ष मुकेश हरभजनका ने बताया जिला प्रशासन व मंडी समिति के सहयोग से मंडी कार्यालय में व्यापारियों, किसानों, हम्मालों, तुलावटियों और अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link