- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- In Lieu Of Reducing House Tax, He Was Demanding A Bribe Of Five Thousand, Caught Red handed Taking A Bribe Of 3500 Rupees.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी प्रभारी वार्ड मोहर्रर भागीरथ शर्मा।
- दमोह नगर पालिका में भृत्य के पद पर पदस्थ है आरोपी, सागर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
दमोह नगर पालिका के प्रभारी वार्ड मोहर्रर को लोकायुक्त सागर की टीम ने शनिवार को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। वार्ड मोहर्रर मकान का टैक्स कम कराने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। सूचना के अनुसार आरोपी भागीरथ पिता भैरव प्रसाद शर्मा दमोह नगर पालिका में भृत्य के पद पर पदस्थ है। वहीं इस समय वार्ड क्रमांक 9 और 10 का प्रभारी वार्ड मोहर्रर है। प्रभारी वार्ड मोहर्रर भागीरथ शिकायतकर्ता रामकुमार पिता विष्णु प्रसाद कुंदनानी निवासी वार्ड क्रमांक दस दमोह से मकान का टैक्स कम करने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।
रिश्वत की मांग पर शिकायतकर्ता रामकुमार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त सागर में की। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की। शिकायत के साक्ष्यों की पड़ताल में मामले की पुष्टि हुई। इसके बाद शनिवार को लोकायुक्त सागर की टीम कार्रवाई के लिए दमोह पहुंची। यहां शिकायतकर्ता को तैयार किया। शिकायतकर्ता ने प्रभारी वार्ड मोहर्रर को रिश्वत के 3500 रुपए देने का बोला। इस पर प्रभारी वार्ड मोहर्रर शिकायतकर्ता की वार्ड क्रमांक दस में स्थित किराना दुकान पर रिश्वत के रुपए लेने के लिए पहुंचा। रिश्वत के रुपए लेते ही लोकायुक्त की टीम ने प्रभारी वार्ड मोहर्रर भागीरथ को रंगेहाथ दबोच लिया। हाथ धुलवाए तो लाल हो गए।
लोकायुक्त टीम प्रभारी अभिषेक वर्मा ने बताया दमोह नगर पालिक के प्रभारी वार्ड मोहर्रर भागीरथ शर्मा को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। मकान का टैक्स कम करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।