लॉकडाउन को जनता का समर्थन: सुबह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चाराें ओर पुलिस तैनात

लॉकडाउन को जनता का समर्थन: सुबह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चाराें ओर पुलिस तैनात


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • In Ratlam, The Lockdown Is Not Being Supported By The Public, The Administration And The Police Have To Act Vigorously

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन के दौरान सड़कें सूनी पड़ी हैं।

  • 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन के लिए जा सकेंगे वैक्सीनेशन केंद्र

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच रतलाम में आज से दो दिनों का टोटल लॉकडाउन है। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां जनता भी लॉकडाउन को पूरी तरह से समर्थन दे रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को छोडकर सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं।

चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, ताकि बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। हालांकि पुलिस और प्रशासन को सख्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही। कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और एसपी गौरव तिवारी बीते 7 दिनों से लगातार बाजारों में पैदल घूम-घूमकर लोगों को समझाइश देते नजर आए हैं। इस लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है।

दरअसल, जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार है। कुल संक्रमितों कि संंख्या 5500 से ज्यादा है, जबकि जिले मे कोविड से मौत का आंकडा 95 तक पहुंच गया है। जो प्रशासन के लिए चुनौती बना है। यही वजह है, प्रशासन ने शनिवार और रविवार दो दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन लगाया है। शनिवार को कोविड की स्थिति का जायजा लेने भोपाल से आला अधिकारी भी रतलाम पहुंचे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link