स्पेशल राइड: 13 राइडर्स ने सुपर बाइक से पूरी की 250 किलोमीटर की राइड

स्पेशल राइड: 13 राइडर्स ने सुपर बाइक से पूरी की 250 किलोमीटर की राइड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोर्न टू राइड क्लब भोपाल के राइडर्स ने रंगपंचमी को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए शुक्रवार को 250 किलोमीटर की स्पेशल राइड की। इस दौरान राइडर्स होशंगाबाद रोड से रवाना हुए जहां वे बुदनी घाट के रास्ते आंवली घाट पहुंचे। यह राइड सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसमें 13 राइडर्स अपनी-अपनी बाइक और सुपर बाइक से रवाना हुए। राइड में 30 से 60 साल के राइडर्स शामिल हुए। राइडर्स के इस ग्रुप ने राइड दोपहर 2.30 बजे भोपाल लौटकर पूरी की।

खबरें और भी हैं…



Source link