IPL 2021 : स्टीव स्मिथ मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, अब सात दिन के आइसोलेशन में रहेंगे

IPL 2021 : स्टीव स्मिथ मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, अब सात दिन के आइसोलेशन में रहेंगे


स्टीव स्मिथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. उन्हें दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है. (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दिल्ली कैपिटल्स में विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग की देख-रेख में खेलेंगे जो इस टीम के कोच हैं. स्मिथ को फरवरी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जुड़ गए. स्मिथ अभी सात दिनों तक अनिवार्य कड़े आइसोलेशन में रहेंगे. इस 31 साल के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से रिलीज किया था जिन्हें फरवरी में आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा.

फ्रेंचाइजी ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के साथ उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक तस्वीर में दो शानदार चीजें, डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) परिवार में आपका स्वागत है स्टीव स्मिथ.’ दिल्ली टीम ने कैंप में पहले से ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल से ही अभ्यास कर पाएंगे. दोनो एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्रिकेटर की बढ़ जाती हैं मुश्किल, जानिए- वापसी के क्या हैं नियम?

स्मिथ 2019 राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और उन्होंने 2020 में यूएई में इस आईपीएल टीम की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम आखिरी पायदान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स में वह दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज रिकी पोंटिंग की देख रेख में खेलेंगे जो इस टीम के कोच हैं. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीता है.

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है. सीजन शुरू होने से 6 दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका शनिवार को लगा, जब स्पिनर अक्षर पटेल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. वह भी अब चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली टीम पिछले सीजन के फाइनल में पहुंची थी.









Source link