कोरोना संक्रमण: कोरोना की व्यवस्थाएं देखने आए प्रमुख सचिव के साथ सुबह बैठकों में रहे जिपं सीईओ शाम को पॉजिटिव, एक दिन में 19 नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमण: कोरोना की व्यवस्थाएं देखने आए प्रमुख सचिव के साथ सुबह बैठकों में रहे जिपं सीईओ शाम को पॉजिटिव, एक दिन में 19 नए मरीज मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • The CEO, Who Was In The Morning Meetings With The Principal Secretary Who Came To See Corona’s Arrangements, Got Positive In The Evening, 19 New Patients Were Found In One Day.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना का संक्रमण अब होशंगाबाद में भी तेजी से फैल रहा है। शनिवार को 19 नए मरीज मिले हैं। काेराेना नियंत्रण के लिए नाेडल अधिकारी बनाए गए जिपं सीईओ मनाेज सरयाम की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कोरोना नियंत्रण की मॉनीटरिंग के लिए जिले के प्रभारी बनाए गए प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई शनिवार को होशंगाबाद में थे।

जिपं सीईओ सरयाम सुबह निरीक्षण और बैठकों में उनके साथ थे। दाेपहर 3 बजे उन्हाेंने जांच करवाई। इसमें वे पाॅजिटिव निकले। उधर, सिवनीमालवा में रैपिट किट से 17 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। इसमें ज्यादातर लाेग मुंबई और गाेवा से वापस आए थे। 13 मरीज तिरुपति और गोवा से घूमकर लौटे हैं। नगर के दो अधिवक्ता सहित 2 अन्य मरीज मिले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link