Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक जय सिंह।
- हत्या के आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार।
दतिया जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम तुगलन का डेरा निवासी 40 वर्षीय युवक की गांव के ही नौ लोगों ने मौजा गोविंदपुर में एक खेत में घेराबंदी कर गोली मार दी। आरोपियों ने युवक को पांच गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ग्राम तुगलन का डेरा निवासी चंदन सिंह पुत्र विजय सिंह यादव ने बड़ौनी थाना पुलिस की उसका छोटा भाई जय सिंह यादव (40) सोमवार को दोपहर को खेतों पर जा रहा था। तभी मौजा गोविंदपुर में छोटेलाल यादव के खेत के रास्ते से निकलकर अपने खेत के नजदीक पहुंच गया। इसी समय पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही जयेंद्र यादव, आकाश यादव, महेश, ज्ञान सिंह, अभिषेक यादव, भगवत यादव और तीन अज्ञात लोगों ने घेरकर लिया। स्वयं को घिरा हुआ पाकर चंदन समझ गया कि आज घात लगाए बैठे यह लोग हमला करने वाले हैं। तभी इन बदमाशों ने 315 बोर के कट्टे सहित अन्य बंदूकों से जय सिंह पर निशाना साधते हुए गोलियां चलाना शुरू की। बदमाशों द्वारा गोली चलाए जाने से जयसिंह के सिर, चेहरा, पेट और सीने में गोलियां लगी। इन गोलियों के लगने से जयसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक का शव ले जाते हुए।
बदमाशों ने चेहरे पर पहना नकाब
पुलिस अब तक हत्या की मुख्य वजह नहीं बताई पाई। फिलहाल हत्या की वजह पूर्व रंजिश ही मानी जा रही है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नौ आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।