शव बरामद: तीसरे दिन मिला जिलहरी घाट में डूबे छात्र का शव, आँखें नम

शव बरामद: तीसरे दिन मिला जिलहरी घाट में डूबे छात्र का शव, आँखें नम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रेस्क्यू अभियान के दौरान दस मीटर दूरी पर चोई में फँसी थी लाश

ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित जिलहरी घाट में गुरुवार दोपहर अपने साथी के साथ नहाते समय डूबे छात्र रोहित का शव तीन दिन बाद रविवार को मिला। यह शव घटना स्थल से करीब दस मीटर दूरी चोई में फंसा हुआ मिला। जैसे ही गोताखोर दल ने रोहित का शव बाहर निकाला, वहां मौजूद लोगों की आंखें छलक उठीं। परिजन बिलख उठे। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्वारीघाटटीआई विजय परस्ते के अनुसार विगत 1 अप्रैल को ब्रह्मर्षि काॅलोनी साकेतधाम के पास किराए के मकान में रहने वाला आयुर्वेदिक कालेज का छात्र हर्ष राय, सिंगरौली से आए अपने साथी रोहित शाह (20 वर्ष) के साथ जिलहरी घाट में स्नान करने के लिए गया था। नदी में स्नान करते हुए रोहित गहरे पानी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए हर्ष ने भी छलांग लगाई जिसके बाद दोनों नदी में डूबने लगे थे।

उन्हें डूबता देख स्थानीय गोताखाेरों ने तत्काल नदी में डूब रहे छात्रों में से हर्ष को बचा लिया लेकिन रोहित गहरे पानी में डूब गया था। नदी में डूबे रोहित की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोरों के अलावा होमगार्ड की मोटरबोट व गोताखाेरों की मदद से उसकी तलाश कराई जा रही थी। आज सुबह उसका शव घटनास्थल से करीब दस मीटर दूरी पर बरामद किया गया।

परिजनों को सौंपा शव

नदी से रोहित शाह का शव बरामद होने के बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने मेडिकल में पीएम कराया और दोपहर में शव परिजनों के हवाले किया। शव लेकर परिजन दोपहर में सिंगरौली के लिए रवाना हुए, वहाँ पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सदमे में डूबे परिजन व साथी

हादसे के बाद से रोहित के परिजन व साथी हर्ष सदमे में थे। सूचना पाकर जबलपुर पहुँचे परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की तलाश करने में पुलिस कोताही बरत रही है। परिजनों को आक्रोशित होता देख पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सांत्वना दिलाते हुए कहा था कि जहाँ रोहित डूबा है वह स्थान काफी गहरा है जिसके चलते उसकी तलाश में परेशानी हो रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link