हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक की कीमत बढ़ाई.
Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी 2021 Hero XPulse 200T को बड़ी खामोशी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया था. कंपनी ने तब अपने नए अपडेटेड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये रखी थी. इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है.
इन बाइक की नई कीमत ये हुई – बढ़ी कीमतों के बाद अब Hero Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई है. वहीं, Hero Xpulse 200T की कीमत 115,800 रुपये हो गई है. जबकि, Hero Xtreme 200S की कीमत 120,214 रुपये हो गई है. बता दें कि हीरों के दूसरे दोपहिया वाहनों की कीमतों में भी अभी बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: इन क्रिकेटर को तोहफे में मिली Mahindra Thar, सोशल मीडिया पर शेयर की फीलिंग
इस वजह से बढ़ाई कीमत – कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे जो वजह बताई है, उनमें कच्चे माल का महंगा होना एक बड़ा कारण है. हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने के बाद वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा. बता दें कि कीमतों को बढ़ाने का ऐलान करते समय कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वाहनों की कीमतों को उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे ग्राहकों पर कम भार पड़े.यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar और Creta में कितना है अंतर, यहां देखे सबकुछ
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी 2021 Hero XPulse 200T को बड़ी खामोशी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया था. कंपनी ने तब अपने नए अपडेटेड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये रखी थी. इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है. 2021 XPulse 200T की डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें कोई भी नए फीचर्स शामिल नहीं किए हैं. 2021 XPulse 200T देश की सबसे सस्ती टूरिंग बाइक है, जो Hero XPulse 200 रेंज का हिस्सा है. बता दें कि इसी लाइनअप में XPulse 200 एडवेंचर बाइक और Hero Xtreme 200S जैसी दमदार मोटरसाइकिलें भी आती हैं.