IPL पर कोरोना का खतरा, अब मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे संक्रमित हुए

IPL पर कोरोना का खतरा, अब मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे संक्रमित हुए


यह तस्वीर कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर शेयर की थी. इसमें किरण मोरे सूर्यकुमार यादव के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं. (Mumbai Indians Twitter)

आईपीएल 2021 से पहले खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से जुड़े सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अक्षऱ पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), नीतीश राणा (कोलकाता नाइटराइडर्स) और देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बाद अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे (Kiran More) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, वो आइसोलेशन में हैं.

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 से पहले खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से जुड़े सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अक्षऱ पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), नीतीश राणा(कोलकाता नाइटराइडर्स) और देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बाद अब मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे (Kiran More) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. मंगलवार सुबह वानखेड़े स्टेडियम के दो ग्राउंट स्टाफ और एक प्लंबर संक्रमित पाया गया था. इससे पहले स्टेडियम के 10 कर्मचारी और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. अब तक IPL में 3 खिलाड़ी समेत दो दर्जन लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, इनमें से राणा और पडिक्कल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. अक्षर के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे में फिलहाल, किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि सभी कर्मचारियों को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद एक क्लब हाउस में ही ठहराया गया है. सभी की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगाई गई है. किसी को भी स्टेडियम से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. वानखेड़े में 4 टीमों को 10 मैच खेलना है. यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) हैं.









Source link