IPL 2021: कभी खूब बॉलिंग करते थे शुभमन गिल, बताया फिर क्यों छोड़ दी गेंदबाजी

IPL 2021: कभी खूब बॉलिंग करते थे शुभमन गिल, बताया फिर क्यों छोड़ दी गेंदबाजी


नई दिल्ली. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों में 51.8 की औसत से 259 रन बनाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी पहचान बनाई. गाबा के अंतिम टेस्ट में 91 रन की उनकी पारी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, लेकिन 21 वर्षीय यह युवा खिलाड़ी दुनिया को यह दिखा चुका था कि बल्ले से वह क्या कर सकता है. शुभमन ने यह तो दिखा दिया कि वह अपने बल्ले के दम पर क्या कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभमन गिल गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुभमन गिल को अक्सर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. इस सीजन में शुभमन को केकेआर का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है. वह भी अपनी टीम के लिए तीसरी ट्रॉफी जरूर जीतना चाहते होंगे.

IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम के 3 और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अब ग्राउंड स्टाफ घर नहीं जाएगा

हाल ही में जब शुभमन गिल से यह पूछा गया कि भविष्य में एक गेंदबाज के रूप में उनकी क्या योजना है तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”अंडर-16, अंडर-19 में मैंने काफी गेंदबाजी की, लेकिन मेरे संदिग्ध एक्शन की वजह से कई बार मुझे चेतावनी मिली. अंडर-19 में मिली चेतावनियों के बाद मैंने गेंदबाजी बंद कर दी.”उन्होंने कहा, ”कौन जानता है कि किसी दिन मैं दोबारा गेंदबाजी करता दिखाई दूं.” बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल का पिछला सीजन बहुत शानदार रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 440 रन बनाए थे. उनका औसत 33.84 रहा था. आईपीएल 2020 में यह पांचवां बेस्ट प्रदर्शन था. कोलकाता नाइट राइडर्स को 11अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना अभियान शुरू करना है.

IPL 2021: क्या RCB लगाएगी मैक्सवेल-जेमीसन पर दांव, जानें टीम की ताकत और कमजोरी

IPL 2021 Kolkata Night Riders full squad: इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर बल्लेबाज), कमलेश नागरकोटी (तेज गेंदबाज), कुलदीप यादव (स्पिनर), लॉकी फर्ग्यूसन (तेज गेंदबाज), नितीश राणा (बल्लेबाज), प्रसिद्ध कृष्णा (तेज गेंदबाज), रिंकू सिंह (बल्लेबाज), संदीप वॉरियर (तेज गेंदबाज), शिवम मावी (तेज गेंदबाज), शुभमन गिल (बल्लेबाज), सुनील नरेन (स्पिनर), पैट कमिंस (तेज गेंदबाज), राहुल त्रिपाठी (बल्लेबाज), वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर), अली खान (तेज गेंदबाज), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर बल्लेबाज), हरभजन सिंह (स्पिनर), करुण नायर (बल्लेबाज), पवन नेगी (ऑलराउंडर), वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर), वैभव अरोड़ा (तेज गेंदबाज)
शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर बल्लेबाज), शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर), बेन कटिंग (ऑलराउंडर).





Source link