धोनी की CSK के खिलाफ पंत का पैंतरा: दिल्ली के नए कप्तान ने कहा- माही भाई से इतने सालों में जो गुर सीखा, वही उनके खिलाफ मैच में इस्तेमाल करूंगा

धोनी की CSK के खिलाफ पंत का पैंतरा: दिल्ली के नए कप्तान ने कहा- माही भाई से इतने सालों में जो गुर सीखा, वही उनके खिलाफ मैच में इस्तेमाल करूंगा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021: Rishabh Pant Says, Whatever I Have Learned From Dhoni, I Will Use It In The Match Against Chennai Super Kings | Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings 10 April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक IPL में कुल 23 मैच हुए हैं। इसमें से CSK की टीम 15 मैचों में जीत हासिल की। वहीं, दिल्ली की टीम सिर्फ 8 मैच जीत सकी है।

IPL के 14वें सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते नजर आएंगे। उनका पहला मैच 10 अप्रैल को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से है। पंत ने कहा है कि वे पहले मैच को लेकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इतने सालों में जो कुछ भी धोनी से सीखा है, वही उनके खिलाफ मैच में इस्तेमाल करूंगा। IPL का आगाज 9 अप्रैल से होगा। पहले मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होगी।

”पहली बार कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हूं”
पंत ने कहा कि वे IPL में पहली बार कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा- हमारा पहला मैच माही भाई की टीम से है। यह मैच मेरे लिए खास होगा और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं पहले भी उनसे काफी कुछ सीखा हूं। मेरा IPL खेलने का अब तक जो भी एक्सपीरियंस है, उसका इस्तेमाल CSK के खिलाफ करने की कोशिश करूंगा।

”कोशिश होगी अपनी कप्तानी में IPL ट्रॉफी जीत सकूं”
पंत ने कहा- मुझे जो मौका मिला है, उसे अपने लिए अवसर के तौर पर देख रहा हूं। हमने अभी तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीता है। मेरी कोशिश होगी कि अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला सकूं। पिछले कुछ सीजन से हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारे खिलाड़ी अपना 100% दे रहे हैं। ऐसे में बतौर कप्तान आपको और क्या चाहिए।’

”पोंटिंग के अनुभव का टीम को होगा फायदा”
पंत ने कहा कि रिकी पोंटिंग के कोच होने से टीम को फायदा मिला है। पोंटिंग के पास क्रिकेट और कप्तानी का काफी अनुभव है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मुझे उम्मीद है कि उनके दिशा-निर्देश और टीम के अन्य साथियों के सहयोग से हम इस बार खिताब जीतने में सफल होंगे।

IPL में पंत ने 68 मैच खेले, 2079 रन बनाए
पंत ने IPL में अब तक 68 मैच खेले, जिसमें 35.23 की औसत से 2079 रन बनाए। वे अब तक एक शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 79 मैच में 31.42 की औसत से 2200 रन बनाए। अय्यर अब तक शतक नहीं लगा सके, लेकिन उन्होंने 16 फिफ्टी लगाई हैं।

DC कोई खिताब नहीं जीत सकी, मुंबई 5 बार चैम्पियन बनी
IPL इतिहास में दिल्ली टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। उसने एक बार 2020 सीजन में फाइनल खेला था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने उसे हराया था। मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 3 बार खिताब अपने नाम किया है।

कोलकाता और हैदराबाद ने 2-2 बार खिताब जीता। एक बार राजस्थान ने 2008 में यह खिताब अपने नाम किया था। यह टूर्नामेंट का पहला सीजन था। पंजाब और बेंगलुरु भी अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं।

8 टीमें 52 दिन में फाइनल समेत 60 मुकाबले खेलेंगी
IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होगा। फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में सभी 8 टीमें 52 दिन में फाइनल समेत 60 मुकाबले खेलेंगी। सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे।

फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश में टूर्नामेंट होने के बावजूद कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। यानी कि कोलकाता का मैच कोलकाता और मुंबई का मैच मुंबई में नहीं होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link