कोरोना विस्फोट, 326 नए संक्रमित आए: चार दिन में एक हजार का आंकड़ा हो गया पार, संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 151 लोग हुए स्वस्थ

कोरोना विस्फोट, 326 नए संक्रमित आए: चार दिन में एक हजार का आंकड़ा हो गया पार, संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 151 लोग हुए स्वस्थ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संक्रमितों का अंतिम संस्कार।

  • जिले में 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, हाइप्रोफाइल कॉलोनियों में पहुंचा संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोटो गया। गुरुवार को अब तक का सबसे ज्यादा 326 नए संक्रमित सामने आए। प्रशासन के दावे के मुताबिक एक की मौत हुई है। संक्रमण की रफ्तार ऐसी है कि महज चार दिनों में एक हजार का आंकड़ा पार हो गया। ये आंकड़े इस कारण और चिंता बढ़ाने वाली है, कि प्रशासन ने पूरी संख्या जारी ही नहीं की। वरना हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2015 हो गए हैं। प्रशासन ने 10 और कंटेनमेंट जोन बनाया है। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 20 पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को 2085 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 326 नए संक्रमित सामने आए। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 21 हजार 175 हो गई है। वहीं 151 स्वस्थ होने वालों की संख्या के बाद कुल 18 हजार 882 लोग ठीक हो चुके हैं। एक मौत के बाद प्रशासनिक आंकड़े में कुल 278 लोगों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट घटकर 89.17 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 2015 हो गई है। कोरोना की जांच के लिए 1815 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं।

शहर में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए।

शहर में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए।

जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 20 हुई
जिल प्रशासन ने शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर20 कर दी। 10 कंटनेमेंट पहले से थे। गुरुवार को 10 कंटेनमेंट जोन महाराज अग्रसेन वार्ड विजय नगर, मकान नंबर 2368 बेदी नगर मदनमहल, मकान नंबर 1047 राईट हाउन शिवानी कॉम्प्लेक्स, मकान नंबर 346 आरबी 5 पचपेढ़ी, मकान नंबर 2386 राईट टाउन, सी-9 पंचशील नगर, मकान नंबर 301 शुभम अपार्टमेंट राइट टाउन, मकान नंबर 765 आनंद टाॅकीज के सामने नेपियर टाउन, मकान नंबर 1819 नव निवास कॉलोनी गढ़ा, मकान नंबर 0614 मोतीलाल नेहरू के आसपास क्षेत्रों को बनाया गया।

चार दिन में 1150 नए संक्रमित आए सामने

सितंबर के बाद पहली बार चार दिन में एक हजार से अधिक नए संक्रमित सामने आए हैं। जिले में पांच अप्रैल से आठ अप्रैल के बीच में कुल 1150 नए केस सामने आए। बात अप्रैल के आठ दिनों की करें तो अब तक कुल दो हजार नए संक्रमित सामने आ चुके हैं।

आठ दिन में इस तरह कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड
तारीख केस स्वस्थ एक्टिव केस रिकवरी रेट
01 अप्रैल 185 138 1328 91.75 प्रतिशत
02 अप्रैल 205 122 1409 91.41 प्रतिशत
03 अप्रैल 224 193 1439 91.35 प्रतिशत
04 अप्रैल 236 155 1519 91.05 प्रतिशत
05 अप्रैल 257 168 1607 90.72 प्रतिशत
06 अप्रैल 269 148 1727 90.25 प्रतिशत
07 अप्रैल 298 182 1841 89.84 प्रतिशत
08 अप्रैल 326 151 2015 89.17 प्रतिशत

13 संक्रमित और 18 संदिग्ध के शव जले
प्रशासनिक आंकड़ों के विपरीत चौहानी शमशान घाट में 13 संक्रमितों के शव जलाए गए। इसमें 8 नगर निगम और पांच मोक्ष संस्था द्वारा जलाए गए। वहीं 18 सस्पेक्टेड शव जलाए गए। शवों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते दो से ढाई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को एक संक्रमित का शव लेकर मोक्ष संस्था गुप्तेश्वर स्थित बिजली से संचालित शवदाह गृह पहुंची तो वहां गार्ड ही नहीं मिला। तीन हजार शुल्क को लेकर भी कई परिजन तैयार नहीं होते। आखिर में शव को वापस चौहानी शमशान में ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने प्रशासन से एक और शमशान को कोविड संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित करने की मांग की है।

जिले में 21 हजार संक्रमितों का आंकड़ा पार हो गया।

जिले में 21 हजार संक्रमितों का आंकड़ा पार हो गया।

जबलपुर के सरकारी व निजी अस्तालों में 995 बेड कोविड मरीजों के लिए अभी खाली है।

जबलपुर के सरकारी व निजी अस्तालों में 995 बेड कोविड मरीजों के लिए अभी खाली है।

खबरें और भी हैं…



Source link