दमोह में बोले CM शिवराज: कमलनाथ कफन के भी पांच हजार खा गए, मैं वचन देता हूं दमोह को प्रदेश की सबसे अच्छी विधानसभा बनाऊंगा

दमोह में बोले CM शिवराज: कमलनाथ कफन के भी पांच हजार खा गए, मैं वचन देता हूं दमोह को प्रदेश की सबसे अच्छी विधानसभा बनाऊंगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कहां है कोरोना… दमोह उपचुनाव क

गुरुवार को दमोह विधानसभा के ग्राम बांसा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार में आए तो उन्होंने जनता के लिए चल रही योजनाएं बंद कर दी। कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार की राशि अब तक नहीं मिली। विवाह होने के बाद भानजे-भानजी आ गई, लेकिन राशि नहीं आई। भाजपा सरकार ने मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिवार को पांच हजार रुपए देने की योजना बनाई। कमलनाथ कफन के भी पांच हजार रुपए खा गए थे। ऐसी कांग्रेस पार्टी को वोट देकर क्या करोंगे। अपने ढाई साल बर्बाद मत होने देना। मैं वचन देता हूं दमोह को मध्य प्रदेश की सबसे अच्छी विधानसभा बनाऊंगा, तभी चैन लूंगा। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए CM ने कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कमलनाथ कहते थे खजाना खाली, मामा सब लूट ले गया। मामा क्या औरंगजेब है, जो लूट ले गया। कमलनाथ तुम्हारे कर्म ही खराब थे। किसानों को साधते हुए सीएम चौहान ने कहा किसान भाई किसी बात की चिंता न करें। सरकार उपज खरीदेगी। वहीं फसल बीमा, किसान सम्मान निधि और मुआवजा भी सरकार दे रही है। अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां बता दें बांसा के किसानों को उड़द के पैसे नहीं मिलने पर मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा दमोह में मेडिकल कॉलेज खुलेगा और खेल परिसर का निर्माण कराया जाएगा।

दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान आमसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री।

दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान आमसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री।

गुंड़ागर्दी के लिए पहचाने जाते थे टंडन

सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी टंडन झूठ की राजनीति कर रहे हैं। वो कह रहे कि भाजपा के लोग मेरी हत्या करा सकते है। यह वहीं अजय टंडन हैं जो पहले दमोह में गुंड़ागर्दी के नाम से पहचाने जाते थे। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाना होगी।

सभा में फिर टूटी सोशल डिस्टेंसिंग

पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदियां लगाई जा रही है। लेकिन दमोह में चुनाव के चलते कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित भाजपा की सभा में लोगों की भीड़ जमा की गई। भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। वहीं बगैर मॉस्क लगाए लोग भी पहुंचे। ऐसे में दमोह में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यहां बता दें कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद बुधवार को दमोह में सबसे ज्यादा 30 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। पिछले सात दिनों में 172 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। साथ ही अब तक जिले में 3305 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बावजूद इसके उपचुनाव के समय कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरती जा रही है।

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला:छिंदवाड़ा में कहा- कोरोना का सच पता करना हो तो श्मशानों में जाकर शवों की गिनती कराई जाए, सरकार के आंकड़े बनावटी

खबरें और भी हैं…



Source link