दमोह में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं.
दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. दमोह सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा है कि, उनकी हत्या हो सकती है, अब टंडन के बयान को लेकर BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
- Last Updated:
April 8, 2021, 11:46 PM IST
दलबदल उपचुनाव में कोई मुद्दा नहीं
कांग्रेस के दल बदलने को मुद्दा बनाने पर प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि यदि किसी पार्टी की विचारधारा पसंद नहीं आए और वहां से त्यागपत्र देकर दूसरी पार्टी में कोई शामिल होता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि 2 मई की दीदी गई यह पक्का है. चौथे चरण के चुनाव में परिवर्तन की लहर नजर आएगी. उत्तर बंगाल के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि 10 अप्रैल को उत्तर बंगाल की सीटों पर चुनाव होना है और वहां की जनता जवाब देगी.
ममता बनर्जी वोटरों को धमकाने का काम कर रही हैं ममता बनर्जी के जाति विशेष के लोगों को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस का केंद्रीय मंत्री पटेल ने स्वागत किया है. केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा है कि समुदाय विशेष के लोगों को एकजुट होने का आह्वान करना निंदनीय है. ममता बनर्जी वोटरों को धमकाने का काम कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में बीजेपी का नारा अबकी बार सौ पार, पूरा होगा. और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी.
17 अप्रैल को वोटिंग होगी, 2 मई को परिणााम
दरअसल पांच राज्यों के चुनाव के साथ दमोह का उपचुनाव भी हो रहा है. जिसके लिए 17 मई अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद होने के नाते दमोह विधानसभा सीट पर खासा ध्यान दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के साथ प्रहलाद पटेल दमोह सीट पर भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. और यही कारण है कि दमोह से लेकर पश्चिम बंगाल तक प्रह्लाद पटेल भाजपा के पक्ष में बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन बीजेपी नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी 2 मई को घोषित होने वाले नतीजों पर कितनी असरदार साबित होती है यह देखना दिलचस्प होगा.