Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीसीटीवी में एक बदमाश मास्क पहनकर अंदर घुसकर कुर्सी पर बैठा नजर आया।
नाइट कर्फ्यू में पेट्रोल पंप पर लग रही भीड़ का फायदा उठाकर एक बदमाश कैबिन में घुसा। ड्राॅज में रखे 67 हजार रुपए चुरा ले गया। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार जतिन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिह राजपाल निवासी 16 एनएक्स गुरुनानक काॅलोनी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है।
कर्मचारी शुभम ने पुलिस को बताया, चोरी बुधवार रात 8 बजे हुई। इस दौरान नाइट कर्फ्यू के चलते पंप पर भीड़ लगती है। पूरा स्टाफ भी वहीं सप्लाई में लग जाता है। शुभम ने बताया, पंप संचालक के परिवार के लोग बीमार हैं, इसलिए वह भी उनकी दवाई लेने गया था। बाद में लौटा तो देखा कि ड्राॅज का ताला टूटा है। घटना के वक्त सीसीटीवी जांचे। पता चला कि एक बदमाश मास्क पहनकर अंदर घुसा है। पुलिस उसी आधार पर बदमाश को खोज रही है।