Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीड़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन ने अमावस्या पर दर्शन प्रतिबंधित किए
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ओंकारेश्वर के बाद अब संत सिंगाजी समाधि स्थल पर अमावस्या पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत 11 से 15 अप्रैल तक श्रद्धालु दर्शन-स्नान नहीं कर पाएंगे।
कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को पुनासा एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने यह आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक 11 से 15 अप्रैल तक समाधि स्थल के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं होने व स्नान पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध हटने पर बगैर मास्क के श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर रोकने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने पहले ओंकारेश्वर में 11 और 12 अप्रैल को बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध किया था, लेकिन जो भक्त ओंकारेश्वर नहीं जाएगा वह संत सिंगाजी जरूर आएगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।