100% मास्क-सोशल डिस्टेंस के दावे फेल: महाराष्ट्र सीमा से पैदल गांव देड़तलाई पहुंच रहे लोग, फिर खंडवा आकर लग्जरी बसों से जा रहे अहमदाबाद, कोतवाली से सटे बस स्टैंड पर अनदेखी

100% मास्क-सोशल डिस्टेंस के दावे फेल: महाराष्ट्र सीमा से पैदल गांव देड़तलाई पहुंच रहे लोग, फिर खंडवा आकर लग्जरी बसों से जा रहे अहमदाबाद, कोतवाली से सटे बस स्टैंड पर अनदेखी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • People Arriving On Foot From The Maharashtra Border To Village Deatlai, Then Coming To Khandwa, Going By Luxury Buses, Overlooking The Bus Stand Adjacent To Ahmedabad, Kotwali

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर कोतवाली से सटे बस स्टैंड के हाल, महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की भीड़।

  • – पुलिस ना प्रशासन का कंट्रोल, यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं

कोरोना संक्रमण से निपटने खंडवा जिला प्रशासन के दावें फेल होते दिखाई दे रहें हैं। बुरहानपुर से आ रही बसों में महाराष्ट्र के यात्री सवार होकर आ रहें हैं। शहर कोतवाली से सटे माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड पर ये यात्री भीड़ की तरह इकट्‌ठा होते है, फिर यहां से लग्जरी बसों में सवार होकर अहमदाबाद जाते हैं। संक्रमण के प्रभाव के बीच हैरानी की बात यह है कि यहां प्रशासन से लेकर पुलिस महकमें का कोई भी नुमाइंदा मौजूद नहीं रहता।
यात्रियों के अनुसार वे अहमदाबाद में मजदूरी करते है, होली का त्योहार मनाने के लिए घर गए थे। करीब 15 दिन तक घर पर रूकते है लेकिन अब लॉकडाउन लगने की जानकारी मिली तो जैसे-तैसे महाराष्ट्र के गांवों से होकर बुरहानपुर जिले के देड़तलाई पहुंचे। यहां से बस में सवार होकर खंडवा आए है। अब यहां से अहमदाबाद जाएंगे, शाम 7.30 बजे अहमदाबाद जाने वाली रॉयल स्टार बस से टिकट कराया, बस वाले सरदारजी ने एक यात्री से अहमदाबाद तक के लिए 550 रूपए किराया लिया।
– संक्रमण नहीं सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरत रहा हैं। लेकिन सख्ती के नाम पर देखा गया है कि संक्रमण से ज्यादा प्रशासन इसकी आड़ लेकर राजस्व वसूली पर ध्यान दे रहा हैं। इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने हाल में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा भी की हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link