9 दिन के लॉकडाउन से पहले कोलार से रिपोर्ट: सामान लेने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोई नौ दिन तो कोई जुटा रहा महीने भर का राशन

9 दिन के लॉकडाउन से पहले कोलार से रिपोर्ट: सामान लेने के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोई नौ दिन तो कोई जुटा रहा महीने भर का राशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Crowds Flocked To The Shops To Collect Goods, Social Distancing Is Also Happening In Liquor Shops

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल/ आनंद पवारएक घंटा पहले

मंदाकिनी चौराहे पर दुकान पर भीड़ लगी रही।

राजधानी भोपाल में कोलार-शाहपुरा में नौ दिन का लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद लोग सकते में आ गए हैं। इसके बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे इलाकों में सामान खरीदने भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सप्ताह भर तो कहीं लोग पूरे महीने का सामान जुटाने के लिए निकल पड़े। यहां सब्जी दुकानों, किराना दुकानों पर कतार लग गई। शराब दुकानों पर लोग शराब खरीदने पहुंचे।

भोपाल में कोरोना के करीब 40 फीसदी केस कोलार और शाहपुरा से ही आ रहे हैँ। दोनों क्षेत्रों में अभी 1800 एक्टिव केस हैं। इनमें से 400 से ज्यादा अकेले कोलार में मिले हैं। इस कारण प्रशासन ने 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक ढाई लाख की आबादी वाले इस इलाके में लॉकडाउन की घोषणा की है। शाम को जैसे ही लोगों को पता चला कि लॉकडाउन लगने वाला है, लोग घरों से सामान खरीदने निकल पड़े। लोगों को डर है कि शुक्रवार को बाजार में ज्यादा भीड़ रहेगी, इसलिए गुरुवार शाम को ही लोग बाजारों में पड़े।

दुकानों पर दुकानदारों ने मास्क लगाकर और गोले बनाकर लोगाें को सामान दिया। प्रशासन ने लोगों को जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था करने की बात कही है, लेकिन लोगों ने सामान जुटाना शुरू कर दिया है।

MP में कोरोना LIVE:दमोह को छोड़कर सभी शहरों में शनिवार-रविवार लॉकडाउन; यहां विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान

शुक्रवार को भी रह सकती है भीड़

चूंकि शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन लग जाएगा। यहां प्रतिबंध शुरू हो जाएगा। इससे पहले लोग नौ दिनों का सामान खरीद लेना चाहते हैँ। इसके मद्देनजर गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी बाजारों में भीड़ रह सकती है।

कोलार इलाके में दुकानदाराें ने कस्टमर्स के लिए गोले बना रखे थे।

पुलिस भी हुई सख्त

लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस भी सड़कों पर उतर आई है। पुलिस ने जगह-जगह सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी है।

भोपाल के कोलार-शाहपुरा में 9 दिन लॉकडाउन:9 अप्रैल शाम 6 से 19 अप्रैल सुबह बजे 6 तक दोनों इलाके पूरी तरह से बंद; शहर के 40% कोरोना केस यहीं से आ रहे

कोलार व शाहपुरा में पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है।

कोलार व शाहपुरा में पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है।

शराब दुकानों पर भी लोग शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़े।

शराब दुकानों पर भी लोग शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़े।

खबरें और भी हैं…



Source link