इस राज्य में 670 करोड़ रुपये से पूरे होंगे 10 नेशनल हाईवे के 14 प्रोजेक्ट, NHAI ने दी मंजूरी

इस राज्य में 670 करोड़ रुपये से पूरे होंगे 10 नेशनल हाईवे के 14 प्रोजेक्ट, NHAI ने दी मंजूरी


670 करोड़ रुपये से 14 नेशनल हाईवे का होगा निर्माण.

National Highway Authority Of India के अनुसार NH 114A पर किमी संख्या 245 और 260 पर 4.46 करोड़ रुपये से ब्रिज का निर्माण होगा. वहीं NH 419 पर किमी संख्या 23, 33 और 41 पर छोटे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

नई दिल्ली. NHAI पूरे देश में नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट को पूरा करने में जोरशोर से लगा हुआ है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि, झारखंड में 2020-21 में 670 करोड़ रुपये से 10 नेशनल हाईवे के 14 प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. जिसमें NHAI के द्वारा 127.93 किमी सड़क का निर्माण और मेन्टिनेंस किया जाएगा. बता दें कुछ दिन पहले ही NHAI ने 6,100 करोड़ रुपये के 7 राज्यों में बनने वाले हाईवे के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. आइए जानते है झारखंड में किन नेशनल हाईवे का निर्माण होगा.

इन हाईवे को किया जाएगा चौड़ा – नितिन गड़करी के ट्विट के अनुसार NH333A और NH 143B को 76.5 करोड़ रुपये और 81.59 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा. वहीं NH 100 को 18.07 करोड़ रुपये की राशि से 2 लेन का किया जाएगा. इसके साथ ही Dumka और Basukinath के बीच NH114A के निर्माण के लिए 148.24 करोड़ रुपये की राशि को मंजूर किया गया है.

इन नेशनल हाईवे पर बनेगा ROB – झारखंड में NH 218 को 85.28 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा. वहीं किमी संख्या 198, 204 और 209 पर ROB का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही NH 114A के लिए NHAI ने 134.58 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की हैं. वहीं गडकरी के ट्विट के अनुसार NH 99 पर किमी संख्या 116 पर 42.84 करोड़ रुपये से ROB और NH 419 पर किमी संख्या 11 पर 38.27 करोड़ रुपये से ROB का निर्माण किया जाएगा.इन नेशनल हाईवे पर बनेंगे ब्रिज –  NH 114A पर किमी संख्या 245 और 260 पर 4.46 करोड़ रुपये से ब्रिज का निर्माण होगा. वहीं NH 419 पर किमी संख्या 23, 33 और 41 पर छोटे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही NH 220 के एक हिस्से के निर्माण के लिए 19.32 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं









Source link