रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी नहीं उठाई है. विराट के फैंस इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि खिताबी सूखे का इंतजार इस सीजन में खत्म हो और टीम ट्रॉफी जीते. (Twitter)
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सीजन के उद्घाटन मैच से पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में उनके अलग-अलग अंदाज दिख रहे हैं. एक तस्वीर में वह पसीने में भीगे नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वह प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं जबकि एक अन्य तस्वीर में जोश से लबरेज दिख रहे हैं.
विराट ने सीजन के उद्घाटन मैच से पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में उनके अलग-अलग अंदाज दिख रहे हैं. एक तस्वीर में वह पसीने में भीगे नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वह प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं जबकि एक अन्य तस्वीर में जोश से लबरेज दिख रहे हैं. उन्होंने इनके साथ कैप्शन में लिखा- फोकस और मैच के लिए तैयार…
इसे भी पढ़ें, IPL 2021: आखिर क्यों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बन सकती है चैंपियन? विराट ने बताई वजह
इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा, ‘बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू फैंस के बीच हम इस बार नहीं खेल पाएंगे, समझ सकता हूं कि हमारे फैंस हमें खेलते हुए देखने को काफी याद करेंगे लेकिन फिलहाल समय ही ऐसा है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले सीजन में टीम ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बार भी हमारी टीम काफी मजबूत है. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे लिए यह सीजन भी बेहतर रहेगा.’
Focused & ready to go.#playbold @RCBTweets pic.twitter.com/HeIRkiQ3P5
— Virat Kohli (@imVkohli) April 8, 2021
विराट कोहली आईपीएल में खुद भले ही बल्ले से कमाल दिखाते हैं लेकिन वह अपनी कप्तानी में आरसीबी को अभी तक एक बार भी खिताब दिलाने में कामयाब नहीं हो सके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी नहीं उठाई है. विराट के फैंस इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि खिताबी सूखे का इंतजार इस सीजन में खत्म हो और टीम ट्रॉफी जीते.