- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- There Were Many Jams In The City; Most Problems In Old Bhopal Due To Road Closures, Haste To Reach Home Before 6 O’clock
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुराने भोपाल में कुछ इस तरह से ट्रैफिक जाम के हालात रहे।
भोपाल के साथ बैरसिया में आज शाम 6 बजे से 60 घंटे तक के जिए पूरी तरह लॉकडाउन लग रहा है। इसके पहले लोग सब्जी, फल और किराने की खरीदारी के लिए बाजार और मंडियों में बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन पुलिस ने में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की आई। जगह से रास्ते बंद होने और बैरीकेड्स लगने के कारण रास्ते छोटे होने से वाहन फंस गए। इसे वाहनों की लंबी-लंबी कतार नजर आई। सबसे ज्यादा परेशानी पुराने भोपाल, निशातपुरा, जहांगीराबाद, तलैया, जुमेराती, मंगलवारा, बैरसिया रोड और छोला रोड पर नजर आई। यहां शाम को कोलार पर भी पुलिस का पहरा लगने से वाहनों की कतार रही। कोलार आज से 9 दिन के लिए पूरी तरह बंद हो जाएगा।

करोंद इलाके में कुछ इस तरह से जाम में लोग फस गए।