सिरफिरे पर 10 हजार का इनाम घोषित: सड़कों पर आतंक फैलाने वाले भाजपा नेता के बेटा 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर; 10 थानों की पुलिस सिरफिरे की तलाश में

सिरफिरे पर 10 हजार का इनाम घोषित: सड़कों पर आतंक फैलाने वाले भाजपा नेता के बेटा 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर; 10 थानों की पुलिस सिरफिरे की तलाश में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • On Tuesday Night, The Terror Spreader Escaped Despite The Chase For 10 Km, In Search Of The Reward, Sirfire.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को 20 से अधिक लोगो को टक�

48 घंटे बाद भी सड़कों पर आतंक मचने वाला BJP नेता फिरदौस पटेल के बेटे फैजान को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। मंगलवार आधी रात आजाद नगर में जमकर आतंक मचाया था। नशे में वह कार दौड़ाता रहा और गाड़ी से 20 लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया था।

बुधवार रात पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। 10 थानों की पुलिस 24 घंटों से फैजान की तलाश कर रही है। बुधवार को एसपी आशुतोष बागरी ने फैजान पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया है।

इंदौर में सड़क पर आतंक:BJP की महिला नेता के बेटे ने नशे में कार से कई को टक्कर मारी; 10 किमी तक पीछा करने के बावजूद भाग निकला

यह है पूरा घटनाक्रम

इंदौर में BJP की नेता फिरदौस पटेल के 22 साल के बेटे फैजान ने दो दिन पहले मंगलवार आधी रात आजाद नगर में आतंक मचाया था। नशे में वह कार (MP-09 CE-6481) दौड़ाता रहा था । इस दौरान उसने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। इससे करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने लोगों के साथ उसका पीछा किया, तो उसने पुलिसकर्मियों को भी टक्कर मारी थी । 25 से ज्यादा गाड़ियों से लोग 10 किमी तक फैजान का पीछा करते रहे थे। इस दौरान वह तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए लोगों को टक्कर मारता रहा। आखिरकार पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई और वह भाग निकला था।

खबरें और भी हैं…



Source link