शहरवासियों को राहत मिले पांच हजार वैक्सीन के डोज: ऊंट के मुंह में जीरा साबित न हो जाए वैक्सीन के पांच हजार डोज

शहरवासियों को राहत मिले पांच हजार वैक्सीन के डोज: ऊंट के मुंह में जीरा साबित न हो जाए वैक्सीन के पांच हजार डोज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में खाली पड़ा टीका

  • एक दिन के लिए भी पयार्प्त नहीं है वेक्सीन के यह डोज
  • तीन दिन बाद वेक्सीन आने से लोगों में खुशी कम

मुरैना। शहरवासियों के लिए वैक्सीन के पांच हजार डो़ज आ गए हैं। यह डोज शनिवार की शाम जिला अस्पताल में आए हैं। रविवार सुबह से जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सेन्टरों पर वैक्सीनेशन शुरु कर दिया जाएगा। यह वैक्सीन के डोज ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं क्योंकि हर दिन कम से कम 12 हजार डोज चाहिए। जिले में शनिवार को कोरोना पॉजीटिव की संख्या 14 निकली है। यह संख्या इस वर्ष की सबसे अधिक संख्या है। इसे मिलाकर जिले में कोरोना पॉजीटिवों की कुल संख्या 110 हो गई है।
शहर पूरी तरह भगवान भरोसे हो गया है। एक तरफ जहां कोरोना पॉजीटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन निरंतर घट रही है। अभी तक वैक्सीन की खुराकों की संख्या हर दिन 8 हजार के लगभग होती थी लेकिन शनिवार की शाम जब जिले को पांच हजार वैक्सीन के डोज मिले तो लोगों को लगने लगा कि अब वैक्सीन अधिक नहीं मिल सकेगी।
कैसे सुधरें हालात, हर दिन बिगड़ रहे
शहवािसयों को इस बात की चिंता सता रही है कि दिनों-दिन शहर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ लोगों शहर में पांजिटिव मरीजों की संख्या में उत्तरोत्तर इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ वैक्सीन की िनरंतर कमी हो रही है। ऊपर से लॉककडाउन जो कभी भी बढ़ सकता है। वैक्सीन की सबसे अधिक चिंता बुजुर्गों को सता रही है।
आज से शुरु हो जाएगा वैक्सीनेशन
मुरैना

जिला अस्पताल बेद टीकारण

जिला अस्पताल बेद टीकारण

जिले में वैक्सीनेशन रविवार सुबह से शुरु हो जाएगा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वैक्सीन के लिए लोगों में मारामारी रहेगी। यह बात लोगों को बखूबी समझ आ रही है कि दिनों-दिन वैक्सीन की उपलब्धता कम होती जाएगी। जिससे परेशानी में इजाफा होना तय है।

खबरें और भी हैं…



Source link