IPL में RCB की जीत: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बोले- टीम के लिए चैम्पियनशिप जीतना महत्वपूर्ण; विराट बोले-हर्षल पटेल भविष्य के हमारे डेथ बॉलर

IPL में RCB की जीत: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बोले- टीम के लिए चैम्पियनशिप जीतना महत्वपूर्ण; विराट बोले-हर्षल पटेल भविष्य के हमारे डेथ बॉलर


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL Update Mumbai Indians Captain Rohit Sharma Said Winning The Championship Is Important For The Team; Virat Said Harshal Patel Our Future Death Bowler

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPLमें RCB ने MI को हराया।�

IPLके 14वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया है। टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया। मुंबई ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है। हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि टीम उन्होंने 20 रन कम बनाए और कुछ गलतियां कीं, जिसके वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा,’ हम पहले मैच की हार से निराश नहीं हैं, क्योंकि टीम के लिए चैम्पियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है।आखिरी के चार ओवर बचे तब हम एबी डिविलियर्स और डेनियल क्रिश्चियन को आउट करना चाहते थे। इसी वजह से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे, उन्होंने विकेट लेने की कोशिश की।’

डिविलियर्स ने की बेहतर बल्लेबाजी
रोहित ने आगे कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन डिविलियर्स ने बेहतर बल्लेबाजी की। वहीं पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार परिस्थितियां विपरीत थीं। इस बार हमें ग्रुप में प्रैक्टिस करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया, जबकि दुबई में हम महीने पहले से ही तैयारी कर रहे थे।

कोहली ने हर्षल पटेल की तारीफ
मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने हर्षल पटेल की तारीफ की और कहा, ‘पटेल ने अपनी भूमिका बेहद बेहतरीन ढंग से निभाई। वह हमारे डेथ बॉलर होने वाले हैं। पटेल के आने से टीम को मजबूत मिली है।’

विराट ने कहा- जीत के साथ शुरुआत महत्वपूर्ण
उन्होंने आगे कहा की जीत के साथ शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। उनके पास कई विकल्प होने की वजह से वह मैच में वापसी करने में सफल हुए। पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी, लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। ऐसे में साझेदारी महत्वपूर्ण थी। यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो।

डिविलियर्स बोले- उनकी टीम को पता था कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं
रॉयलचैलेंजर्स की जीते के हीरो डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम को पता था कि इस पिच पर 160 रन का टारगेट हासिल करना आसान नहीं होगा। इसलिए हम आखिरी गेंद तक मैच को लेकर जाना चाहते थे, जिससे हमारे पास मौका रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link