नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन के दूसरे मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल 2 साल के बाद एक बार फिर से भारत में खेला जा रहा है. पिछले साल आईपीएल कोरोना वायरस के चलते यूएई में आयोजित किया गया था. कोरोना वायरस के चलते इस साल दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं है, ऐसे में आप घर पर बैठ कर भी मैच देख सकते हैं. इस खबर में हम आपको दूसरे मैच को लाइव देखने की पूरी डिटेल देने जा रहे हैं.
कब और कहां होगा मैच?
सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आीपीएल का दूसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.
टीवी पर कहां देखें मैच
आईपीएल 2021 के मैचों का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
आप आईपीएल 2021 सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार देख सकते हैं.
ये हो सकती हैं दोनों टीमें
सीएसके: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम कुरेन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, क्रिस वोक्स, इशांत शर्मा, स्टीव स्मिथ.