चेन्नई के खिलाफ शिखर धवन का रिकॉर्ड बेहतरीन है. धवन ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 23 पारियों में करीब 41 की औसत से 777 रन बनाए हैं. वहीं दिल्ली के स्पिनर ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना को चार-चार आउट किया है. दूसरी ओर चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ को अब तक पांच बार आउट किया है.
पिच रिपोर्ट: वानखेड़े स्टेडियम का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहता है. कोरोना की वजह से यहां काफी वक्त से मैच नहीं खेले गए हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. पिछले तीन सीजन में यहां तेज गेंदबाजों को 139 विकेट मिले हैं वही स्पिनर्स सिर्फ 45 विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्किया का साथ नहीं मिलेगा जो दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद क्वारंटीन है. उमेश यादव, ईशांत शर्मा, क्रिस वोक्स शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलेगी.मौसम का हाल: मुंबई में शाम 7.30 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. शाम के समय 28 से 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. बारिश का कोई आसार नजर नहीं रहा है जबकि उमस 39 फीसदी रह सकती है.
मैदान का रिकॉर्ड: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में सबसे कम स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाया है. आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के सामने 67 रनों पर सिमट गई थी. वहीं इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स ने बनाया है. साल 2015 में बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट खोकर 235 रन बनाए थे और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई, रोहित बोले-चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण, पहला मुकाबला नहीं
RCB ने 15 करोड़ में जिस गेंदबाज को खरीदा था, उसने अपनी यॉर्कर से बल्ला दो हिस्सों में तोड़ा
IPL 2021 Chennai Super Kings full squad: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, केएम आसिफ, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, जेसन बेहरनडॉर्फ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत.
IPL 2021 Delhi Capitals full squad: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स.