- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In The 7 Wards, The Contention Area Will Continue Till April 19, There Will Be Exemption From 6 To 10 Am For Sharing Of Milk And Paper.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के कोलार इलाके में 19 अप्र
- ऑनलाइन ऑर्डर कर किराना और जरूरी सामान मंगा सकते हैं
- सब्जी और पीने के पानी के लिए नगर निगम व्यवस्था करेगा
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के कोलार और उसके आसपास के 7 वार्डों के कंटेनमेंट एरिया को आगामी 19 अप्रैल तक यथावत रखने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी कंटेन्मेंट क्षेत्रों में दवाई, अस्पताल, जरूरी सेवाएं, बैंक, एटीएम, खुले रहेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र में दूध और पेपर बांटने के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक छूट रहेगी। औद्योगिक ईकाइयों में कार्यरत मजदूरों, कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों को आवागमन की छूट रहेगी। इन क्षेत्रों में सब्जी, फल विक्रय की व्यवस्था नगर निगम करेगा।
किराना, खाना की सिर्फ होम डिलीवरी चालू रहेगी। संबंधित व्यक्तियों को अपना आईडी कार्ड रखना अनिवार्य होगा । कंटेनमेंट क्षेत्र में वैक्सिनेशन टीम को जाने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को आधार कार्ड के साथ वैक्सीनेशन केंद्र तक जाने की अनुमति दी गई है।
19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक इन सभी जगहों पर संपूर्ण लॉकडॉउन रहेगा। इसके साथ ही इन सभी जगहों में लोगों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। बिना उचित कारण के लोगों के घरों से बाहर निकलने, समूह बनाकर बैठेने पर प्रतिबंधित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारी को लगातार गस्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
वार्ड 80, 81, 82, 83, 84 और वार्ड 52, 53 में टोटल लॉकडॉउन के आदेश जारी किए गए थे। सभी जगह बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है । लोगों को घरों से बाहर निकलने , क्षेत्र से बाहर जाने और किसी के कंटेनमेंट क्षेत्र में आने पर रोक लगा दी गई है।
कलेक्टर लवानिया ने पूर्व में जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: वार्ड क्रमांक-80 दामखेड़ा ए एवं बी सेक्टर अंबेडकर नगर, बंजारी, कान्हा कुंज, वार्ड क्रमांक-81 विनीत कुंज, सीआई हाइटस, कान्हा कुंज, गेहूं खेड़ा, नहर, वार्ड क्रमांक-82 मंदाकिनी दानिश कुंज, बंजारी, सी-सेक्टर,महाबली विराशा हाइट्स, कोलार रोड मार्ग, वार्ड क्रमांक-83 सनखेड़ी गणेश नगर अकबरपुर राजवेद कॉलोनी, वार्ड क्रमांक -84, 610 क्वार्टर हिनोतिया आलम, एवं वार्ड क्रमांक- 52-53 रोहित नगर, आकृति इकोसिटी, अधिष्ठान, रुद्राक्ष पार्क, त्रिलंगा, गुलमोहर, शाहपुरा ए सेक्टर आदि भोपाल को कंटेनमेंट एरिया घोषत किया गया है।
सैम्पलिंग के लिए फीवर क्लीनिक चालू रहेंगे और मोबाइल टीम से भी सैम्पलिंग का कार्य जारी रहेगा। नगर निगम के जोनल अधिकारी इलाके का सैनिटाइजेशन कराएंगे। वहीं कंटेनमेन्ट प्लान एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे ।