जंगल में धधक रही थी भट्‌टी: खमरिया पुलिस ने गधेरी के जंगल में दी दबिश, 12 ड्रमों में भरा 2400 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया

जंगल में धधक रही थी भट्‌टी: खमरिया पुलिस ने गधेरी के जंगल में दी दबिश, 12 ड्रमों में भरा 2400 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Khamaria Police Ravaged In Gediri Forest, Destroyed 2400 Liters Of Mahua Lahan, Filled With 12 Drums.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गधेरी के जंगल में बन रही शराब।

  • गंधेरी के जंगल में लगातार सक्रिय हैं शराब माफिया

गधेरी के जंगल में शराब माफिया सक्रिय हैं। रविवार को खमरिया पुलिस ने गधेरी जंगल में दबिश दी। वहां झाड़ियों में छिपाकर 12 ड्रमों में महुआ लाहन रखा था। दो भटि्टयां भी धधक रही थी। पुलिस की दबिश से पहले तस्करों को भनक लग गई और वे कच्ची शराब लेकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने महुआ लाहन नष्ट करते हुए प्लास्टिक के ड्रमों में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार खमिरया टीआई निरूपा पांडे को खबर मिली थी कि गधेरी में कुछ लोग जंगल में शराब बना रहे हैं। एएसआई विनोद पटेल, आरक्षक शिव प्रसाद, नीलकंठ पटेल, अनिरूद्ध बघेल की टीम ने गधेरी जंगल में दबिश दी। टीम गधेरी जंगल में पारसपानी और ढोलक घाट क्षेत्र में पहुंची ताे वहां से तस्कर भाग निकले थे। दोनों ही स्थानों पर पुलिस को धधकती हुई शराब की भट्‌टी मिली।
झाड़ियों में छिपाकर रखा था 12 ड्रम महुआ लाहन
खमरिया टीआई के मुताबिक झाड़ियों में छिपाकर 12 ड्रमों में भरा महुआ लाहन मिला। सभी में लगभग 2400 लीटर महुआ लाहन भरा था। इससे लगभग 700 लीटर कच्ची शराब तैयार होती। पुलिस की कार्रवाई की भनक पाकर तस्कर जंगल में भागने में सफल रहे। खमरिया पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link