Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोविड मृतक को मुक्तिधााम ले जा
- दो दिन में 992 कोरोना पॉजिटिव मिले, लगातार बिगड़ रहे हालात
- लॉकडाउन बढ़ाने की ओर भी जा सकता है प्रशासन
रविवार को ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का महा विस्फोट हुआ है। कोरोना संक्रमण ने 500 का आंकड़ा छुआ है। रविवार को 1924 सैंपल में से 515 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 18 संक्रमित शहर के बाहर के हैं और 497 शहर के हैं। इसके साथ ही 3 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। इन 515 संक्रमित के बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 21879 पर पहुंच गया है। साथ ही कुल मौत 330 पर पहुंच गई हैं। रविवार को जिला प्रशासन ने शहर के 3 वार्ड के 15 से अधिक इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर 19 अप्रैल तक यहां लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी शहरों में लॉकडाउन लगाया है। कुछ जगह 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया है तो कुछ बड़े शहरों में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया तक गया है। ग्वालियर में भी बीते चार दिन में कोरोना ने चार गुना स्पीड पकड़ ली है। शनिवार को जिले में 477 पॉजिटिव आए थे, जो शनिवार तक के सबसे ज्यादा थे, लेकिन रविवार को कोरोना ने खुद का एक दिन पहले बना रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार को 515 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित का आंकड़ा 21879 पहुंच गया है। रविवार को जिले में 3 की मौत भी हुई है। यह तीनों दो दिन पहले ही संक्रमित आए थे। इसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 330 पर पहुंच गया है। सभी मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन से किया गया है।
खतरनाक होते आंकड़े
रविवार को 1924 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 515 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल आंकड़ा 21879 हो गया है। सोमवार के लिए 1584 सैंपल लेकर भेजे गए हैं। रविवार तक कुल एक्टिव केस बढ़कर 2531 हो गए हैं। रविवार को आधा सैकड़ा स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राहत की बात यह है कि रविवार को 95 संक्रमित डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए हैं।

JAH के वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह
वार्ड 29, 58, 18 के कई इलाकों में 19 तक लॉकडाउन
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद शासन ने उन वार्ड जहां कोरोना संक्रमित ज्यादा मिले हैं वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है। उन इलाकों में लॉकडाउन के सारे नियम मान्य होंगे। जहां 19 तक लॉकडाउन है वह इलाके इस प्रकार हैं।
- वार्ड-29 में गोविंदपुरी A,B,C,D ब्लॉक, हर्ष नगर, DB CITY, सनवैली, कर्मचारी आवास निगम (महलगांव)
- वार्ड-58 में पूर्व दिशा में रेलवे लाइन, दक्षिण दिशा में नीडम रोड, न्यू कमिश्नर कार्यालय, पश्चिम दिशा में साइंस कॉलेज, डॉ. तिवारी का निवास और आसपास का इलाका।
- वार्ड-18 में दीनदयाल नगर का गेट नंबर-1 से 2 तक, यूनिपेच फैक्ट्री रोड, भगत सिंह नगर, कवि नगर, रचना नगर, वायु नगर, आदित्यपुरम, अभिनंदन वाटिका, से महाराजपुरा, कक्का विहार कॉलोनी व रसूलपुर तक।
ऊर्जा मंत्री सहित 12541 ने लगाया राहत का टीका
रविवार को लॉकडाउन के बाद भी वैक्सीनेशन ठीक रहा है। 107 सेंटर पर 12541 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने JAH के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई है। साथ ही कहा है कि जिनकी उम्र 45 वर्ष है उन्हें वैक्सीन लगवाना ही चाहिए। साथ ही अन्य जो अभी 45 वर्ष से कम है उनको मास्क और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जेएएच में निरीक्षण कर कोविड से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की है।