चेन्नई के मैदान पर कोलकाता और हैदराबाद दोनों टीमों का रिकॉर्ड बेहद खराब है. कोलकाता ने यहां नौ मुकाबले खेले हैं और उसे सात मैचों में हार मिली है. कोलकाता ने अपने दो मुकाबले यहां साल 2012 में जीते थे. इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है जिसमें केकेआर पहली बार चैंपियन बनी थी. वहीं हैदराबाद ने यहां तीन मुकाबले खेले हैं और चेन्नई की टीम ने उसे तीनों बार हराया है. कोलकाता के लिए भुवनेश्वर कुमार खतरा बनेंगे जिन्होंने इस टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके हैं. कोलकाता को हरभजन सिंह का फायदा मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल 2019 में चेन्नई की पिच पर बेहद किफायती गेंदबाजी की थी.
पिच रिपोर्ट: चेन्नई की पिच धीमी मानी जाती है. यहां स्पिनर्स को भरपूर मदद मिलती है. हालांकि यहां मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले गए पलहे मैच में 17 विकेट से 11 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे जबकि स्पिनर्स सिर्फ दो विकेट चटकाने में सफल रहे. कोलकाता के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह और शाकिब अल हसन जैसे स्पिनर हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की स्पिन विभाग की कमान राशिद खान संभालेंगे. उन्हें मुजीब उर रहमान और शाहबाज नदीम का साथ मिलेगा.
मौसम का हाल: चेन्नई में शाम 7.30 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. शाम के समय 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. बारिश का कोई आसार नजर नहीं रहा है जबकि उमस 56 फीसदी रह सकती है.चेन्नई मैदान का रिकॉर्ड: चेन्नई की पिच पर आईपीएल में सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया है. साल 2019 में आरसीबी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 70 रनों पर आउट हो गई थी. वहीं इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया है. साल 2010 में चेन्नई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट खोकर 246 रन बनाए थे और मुरली विजय ने 127 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: पंत के रूप में भारतीय क्रिकेट को मिला नया ‘कैप्टन कूल’, हर मौके पर इस खिलाड़ी ने मारा चौका
IPL 2021 Kolkata Night Riders full squad: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सिफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.
IPL 2021 Sunrisers Hyderabad full squad: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज़ नदीम और मुजीब उर रहमान.