KKR vs SRH IPL 2021 Live Streaming: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच तीसरा मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

KKR vs SRH IPL 2021 Live Streaming: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच तीसरा मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में आज चेन्नई के चेपॉक मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Night Riders) से होगी. वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2020 में प्लेऑफ तक का सफर तय करने में सफल रही थी. कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन रह चुकी है जबकि वॉर्नर हैदराबाद को साल 2016 में विजेता बना चुके हैं.

आईपीएल मैच किस समय शुरू होगा?
आईपीएल 2021 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

आईपीएल 2021 का तीसरा मैच कहां होगा?आईपीएल 2021 का तीसरा मैच 11 अप्रैल, रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा.

टीवी पर आईपीएल 2021 के प्रसारण की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल 2021 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

वीवो आईपीएल के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आप आईपीएल 2021 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/ipl-2021/ को फॉलो कर सकते हैं.

जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. उसके पोस्ट-पेड और प्री-पेड ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी. जियो की सभी पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को आईपीएलफ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे. इसके लिए जियो का डिजनी हॉटस्टार से समझौता है.

यह भी पढ़ें:

पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देख वॉन बोले-भारत में इतना टैलेंट कि दो टीमें बनाकर भी दुनिया पर राज कर सकता है

IPL 2021: पंत के रूप में भारतीय क्रिकेट को मिला नया ‘कैप्टन कूल’, हर मौके पर इस खिलाड़ी ने मारा चौका

IPL 2021 Kolkata Night Riders full squad: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सिफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.

IPL 2021 Sunrisers Hyderabad full squad: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज़ नदीम और मुजीब उर रहमान.





Source link