MPPSC PCS-2019: पहली बार ऑनलाइन जांची जाएंगी PCS Mains की कॉपियां, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट

MPPSC PCS-2019: पहली बार ऑनलाइन जांची जाएंगी PCS Mains की कॉपियां, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट


आयोग का मानना है कि इस तरीके से मूल्यांकन करने से गलतियों की आशंका नहीं रहेगी. समय की भी बचत होगी.

MPPSC PCS-2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना महामारी के चलते पीसीएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां ऑनलाइन जांचने का फैसला लिया है. परीक्षा परिणाम जून में घोषित होने की संभावना है.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2019 का रिजल्ट जून में घोषित किए जाने की संभावना है. राज्य में कोरोना महामारी की गंभीर होती स्थिति के कारण पहली बार पीसीएस परीक्षा का मूल्यांकन ऑनलाइन किया जाएगा. आयोग ने इसके लिए एजेंसी भी तय कर दी है. हालांकि मूल्यांकनकर्ताओं को कॉपियां चेक करने के लिए ऑफिस आना होगा. उन्हें मूल्यांकन के लिए स्कैन की हुई कॉपियां दी जाएंगी.

आयोग का मानना है कि इस तरीके मूल्यांकन करने से गलतियों की आशंका नहीं रहेगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. आयोग के अनुसार, कॉपियां जांचने का कार्य मई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा. मध्य पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 21 से 26 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य आयोग के इंदौर स्थित कार्यालय में होगा. यहां कॉपियों को स्कैन करके कंप्यूटर में पहले से ही सेव कर दिया जाएगा. इसके बाद मूल्यांकनकर्ताओं को गोपनीय लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इस लॉगइन आईडी पासवर्ड के जरिए मूल्यांकनकर्ता डिजिटल उत्तर पुस्तिकाएं देख और जांच सकेंगे.

मूल्यांकन के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन पर ही मार्किंग की जाएगी, जिससे उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी तैयार होता जाएगा. ऑनलाइन मूल्यांकन से अंकों के जोड़ में होने वाली त्रुटियों से बचा जा सकेगा. इसके कारण मूल्यांकन में लगने वाला समय बचेगा और मूल्यांकन के लिए कम जांचकर्ताओं की जरूरत पड़ेगी.मध्य प्रदेश में कई परीक्षाएं हो गई हैं स्थगित
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते कांस्टेबल भर्ती सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 18 अप्रैल को होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2019 भी स्थगित कर दी है. आयोग ने कहा है कि यह फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया है. परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-
Latest Government Jobs: 8वीं पास से ग्रेजुएट्स तक के लिए सरकारी नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 4 मई से, सभी केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link