कटनी से बीना के बीच मेमू ट्रेन: रेलवे प्रशासन ने जारी की टाइमिंग, 13 अप्रैल से होगा संचालन, आठ डिब्बे की होगी ट्रेन, 31 स्टेशनों पर ठहराव

कटनी से बीना के बीच मेमू ट्रेन: रेलवे प्रशासन ने जारी की टाइमिंग, 13 अप्रैल से होगा संचालन, आठ डिब्बे की होगी ट्रेन, 31 स्टेशनों पर ठहराव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Railway Administration Has Released The Timings, Will Be Operational From April 13, There Will Be Eight Coaches Train, Halt At 31 Stations

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेमू ट्रेन की मिली सौगात।

  • जबलपुर मंडल में लॉकडाउन के बाद पहली बार मेमू ट्रेन का शुरू हो रहा संचालन

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के जबलपुर रेल मंडल में लॉकडाउन के एक वर्ष बाद मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। जबलपुर रेल मंडल में यह पहली मेमू ट्रेन है। आठ डिब्बे के इस मेमू ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल दिन मंगलवार से होगा। कटनी और बीना के बीच में संचालित इस मेमू का बीच के 31 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले एक साल से पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। एक साल बाद पमरे ने तीन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। अब बीना-कटनी के बीच आठ डिब्बों का मेमू ट्रेन शुरू होने जा रहा है। मेमू की खूबी ये है कि इसके दोनों तरफ इंजन होता है। यह तेजी से रुकती और रफ्तार पकड़ लेती है। इससे पहले बिलासपुर से कटनी के बीच में मेमू का संचालन होता था, जो लॉकडाउन के बाद बंद हो गया था।
यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के मुताबिक मेमू (06621/22) का संचालन 13 अप्रैल को बीना से 8 कोचों के साथ प्रारंभ होगी। बीना से ट्रेन सुबह 9.00 बजे चलकर खुरई 9.28, सागर 10.25, दमोह 12.00 बजे पहुंचेगी। दमोह से ये ट्रेन बीच के स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 15.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचेगी।
रात 12.10 बजे पहुंचेगी बीना
यह मेमू ट्रेन वापसी में उसी दिन शाम 17.10 पर कटनी से रवाना होगी। दमोह रात 8.00 बजे, सागर रात 21.40 बजे और बीना रात 12.10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन को मंडल के 31 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। मेमू का संचालन शुरू होने के बाद अब जबलपुर से भी इटारसी और सतना के बीच भी संचालन की मांग उठने लगी है।

खबरें और भी हैं…



Source link