चिंता: अंतिम संस्कार करने से रोकने वालों को फटकार

चिंता: अंतिम संस्कार करने से रोकने वालों को फटकार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 3 दिन में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोग नहीं करने दे रहे दाह संस्कार
  • बढ़ी मौतें, श्मशान में नहीं अंत्येष्टि के लिए जगह

पिछले चार दिनों से शहर में ताबड़तोड़ मौतों का सिलसिला चल रहा है। हालत यह है कि शमशान घाट में बनाए गए शवदाह स्थल पर लोगों को जगह नहीं मिल पा रही है और उन्हीं यहां-वहां शवदाह करना पड़ रहा है। लगातार हो रही मौतों से लोगों में चिंता देखी जा रही है। पिछले तीन दिनों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, घबराहट जैसी बीमारियों से ज्यादा हो रही हैं।

शनिवार को सांडिया रोड स्थित शांतिवन श्मशान घाट में शवदाह के लिए बनाए गए चार स्टैंड पर चिंताएं जल रही थी। इसी बीच एक महिला का शव आ गया। जगह ना होने के कारण उसे पास में ही जमीन पर जलाया गया। इसी प्रकार एक अन्य शव लोगों ने नगर पालिका द्वारा वर्मी कंपोस्ट के लिए सुरक्षित की गई जगह पर जला दिया। सांडिया रोड और इतवारा बाजार स्थित श्मशान घाट में शवदाह के लिए लोगों को अब इंतजार करना पड़ रहा है। अनेक लोग शवदाह के तीसरे दिन राख़ और शव के अवशेष एकत्रित करते हैं, जिसके कारण भी जगह संबंधी परेशानी हो रही है।

रविवार सुबह शहर के इतवारा बाजार क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोगों ने एक शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। इन लोगों का कहना था कि यह मौत कोरोना से हुई हो सकती है। अंतिम संस्कार से यहां कोरोना फैल जाएगा। जानकारी मिलने पर एसडीएम नितिन टाले ने श्मशान घाट के आसपास रहने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आगे कभी अंतिम संस्कार पर रोक लगाई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी व्यक्ति का शव लेकर परिजन श्मशान घाट पहुंचे थे। वहीं आसपास रहने वाले में अफवाह फैल गई की व्यक्ति की मौत काेरोना से हुई है। इसके बाद लोग ने भीड़ जमा कर शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। दोनों पक्षों में वादविवाद के बाद शव को शहर के दूसरे श्मशान घाट ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बोरासी इतवारा बाजार स्थित श्मशान घाट पहुंचे और मामले की जानकारी ली और स्थानीय निवासियों को फटकार लगाई। एसडीएम ने कहा श्मशान घाट में किसी के शव के अंतिम संस्कार को नहीं रोका जा सकता। इस तरह की अफवाओं पर ध्यान न दे। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आगाह किया है कि आगे इस तहर का कार्य क्षेत्र वासियों द्वारा किया गया तो उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

अस्पताल में शव छोड़कर चले गए परिजन

पिछले 24 घंटे में ऐसे 2 मामले प्रकाश में आए हैं। जिसमें लोगों ने अपने परिजनों के शव अस्पताल में ही छोड़ दिए बाद में नगर पालिका और अस्पताल प्रबंधन ने इन शवों को उनके घर तक पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि विभिन्न बीमारियों के इलाज के दौरान इन दोनों मरीजों की अलग-अलग मौत हुई थी।

इनकी मौत होते ही इनके परिजन आने का कहकर गए तो वापस नहीं लोटे। संपर्क करने पर भी परिजनों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका। आखिरकार एक शव को नगर पालिका और एक अन्य शव को अस्पताल स्टाफ ने उनके घर तक पहुंचाया।

खबरें और भी हैं…



Source link